हनुमानगढ़Published: Sep 15, 2023 04:38:02 pm
Akshita Deora
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती में जिले को 444 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। संभवतया इनकी काउंसलिंग के लिए 20 व 21 सितम्बर की तारीख निश्चित की गई है। अभ्यर्थियों की पात्रता जांचने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक की ओर से उपलब्ध करवाए दस्तावेजों के आधार पर होगी।
हनुमानगढ़. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती में जिले को 444 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। संभवतया इनकी काउंसलिंग के लिए 20 व 21 सितम्बर की तारीख निश्चित की गई है। अभ्यर्थियों की पात्रता जांचने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक की ओर से उपलब्ध करवाए दस्तावेजों के आधार पर होगी। भर्ती नियमों के तहत जिन अभ्यर्थियों की प्रशैक्षिक योग्यता (डीएलएड) राजस्थान राज्य से भिन्न राज्य की है। निदेशालय स्तर से उनकी डिग्रियों की जांच करवाए जाने के उपरांत जारी निर्देश के अनुसार नियुक्ति एवं पदस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे से चयन किया गया है। उनके खेल प्रमाण पत्रों का निदेशालय स्तर पर वेरीफिकेशन करवाया जाएगा। निदेशालय से वेरीफिकेशन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियुक्ति एवं पदस्थापन की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लेवल प्रथम में प्राप्ताकों का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वेबसाइट से मिलान करने के बाद ही अंतिम चयनितों की सूची जारी की जाएगी। अगर नव चयनित अभ्यर्थी युवक अविवाहित है तो उसे दहेज नहीं लेने का स्व घोषणा पत्र भी देना होगा। नव चयनित शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में ही करने को लेकर निर्देशित किया गया है।
बेरोजगारों में खुशी
बेरोजगार अभ्यर्थियों को चयनित सूची जारी होने का बेसब्री से इंतजार था। जैसे ही उक्त सूची जारी की गई है, नव चयनित अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है। हालांकि अभी फर्स्ट लेवल के अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। सेकंड लेवल की सूची जारी होना अभी बाकी है।