23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलीला के दूसरे दिन रावण-वेदवती संवाद का मंचन

रामलीला के दूसरे दिन रावण-वेदवती संवाद का मंचन- भगवान गणेश की निकाली सचेतन झांकी हनुमानगढ़. टाउन के मुख्य बाजार स्थित रंगमंच पर गुरुवार को रामलीला के दूसरे दिन रावण वेदवती संवाद का मंचन किया गया। इससे पूर्व भगवान गणेश की सचेतन झांकी निकाली गई। रामलीला का मंचन रात सवा आठ बजे से शुरू हुआ।

2 min read
Google source verification
रामलीला के दूसरे दिन रावण-वेदवती संवाद का मंचन

रामलीला के दूसरे दिन रावण-वेदवती संवाद का मंचन


रामलीला के दूसरे दिन रावण-वेदवती संवाद का मंचन
- भगवान गणेश की निकाली सचेतन झांकी

हनुमानगढ़. टाउन के मुख्य बाजार स्थित रंगमंच पर गुरुवार को रामलीला के दूसरे दिन रावण वेदवती संवाद का मंचन किया गया। इससे पूर्व भगवान गणेश की सचेतन झांकी निकाली गई। रामलीला का मंचन रात सवा आठ बजे से शुरू हुआ। रामलीला मंचन की शुरूआत बुधवार को हुई। इसमें मुख्य अतिथि सभापति राजकुमार हिसारिया, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, भाजपा नेता कविंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे। पहले दिन अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। कलाकारों ने गणेश पूजन व नारद मोह का मंचन किया। समिति के अध्यक्ष दर्शन गर्ग व संरक्षक विजय रौंता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। सचिव श्रीकांत चाचाण ने बताया कि रामलीला समिति की ओर से 1961 से लगातार प्रति वर्ष रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला का मंचन बजरंग सोनी के निर्देशन में किया जा रहा है। चाचाण ने बताया कि इस बार की रामलीला को बेहतर दर्शाने के लिए सभी कलाकारों की वेशभूषा दिल्ली से सभी नई खरीदी गई है और पीछे के दृश्य दिखाने के लिए रंग-रोगन दोबारा करवाया गया है। रामलीला का मंचन देखने के लिए एक साथ पूरा परिवार के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है। बच्चों को रामलीला की पूरी जानकारी देने के साथ-साथ उन्होंने हंसाने के लिए जयपुर से हास्य कलाकार को भी बुलाया गया है। कार्यक्रम के दौरान फूडग्रेन सचिव नरोत्तम सिंगला, कोषाध्यक्ष अमित गोदारा, व्यापार मंडल शिक्षा समिति के सचिव विजय बंसल, जगपाल सिंह बराड़, अमरनाथ सिंगला, रामकुमार तलवाडिय़ा, साधुराम सिंगला, संजय जैन, कमल चाचाण, सुभाष सिंगला, राधाकृष्ण सिंगला, पवन बंसल, पवन सरावगी, महावीर जैन आदि मौजूद रहे।

श्रीरामजन्म का मंचन आज
रंगमंच पर शुक्रवार को कलाकारों की ओर से रामजन्म, राक्षस उत्पात का मंचन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि गुड खाण्ड एसोसिएशन व ब्रोकर एसोसिएशन के सदस्य होंगे। 28 सितंबर को शंकर महादेव की सचेतन झांकी निकाली जाएगी। इसमें ताड़का वध, पुष्प वाटिका, लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन कलाकारों की ओर से किया जाएगा। रामलीला का मंचन नौ अक्टूबर तक होगा।

************************