15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावतसर की सारी खबरें एक क्लिक में

रावतसर की खबरें पढ़ते रहिए

2 min read
Google source verification
rawatsar all news in one click

rawatsar all news in one click

1- रावतसर. कस्बे में गरीबों को भरपेट भोजन करवाने के उद्देश्य से चलाई गई अन्नपूर्णा योजना के तहत बुधवार सांय अस्पताल परिसर के पास नगरपालिका अध्यक्ष नीलम सहारण द्वारा अन्नपुर्णा स्मार्ट वेन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नीलम सहारण द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नीलम सहारण ने बताया कि अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 रूपये में नास्ता व आठ रूपये में भोजन मिलेगा।

जिससे कस्बे का कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नही सोयेगा। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नीलम सहारण, उपाध्यक्ष कृष्ण शर्मा, पार्षद हरवीर सहारण ने नास्ता कर इस योजना की सराहना की। स्मार्ट वेन के सुपरवाईजर बन्टूसिंह ने बताया कि सुबह साढे सात बजे से साढे ग्यारह बजे तक नास्ता रहेगा। जिसमें पोहा, इडली, साम्भर, कड़ी कचोरी व नमकीन रहेगा।

जिसका वजन लगभग 350 ग्राम रहेगा। वही दोपहर 12 बजे से सांय साढे चार बजे तक भोजन की व्यवस्था रहेगी। जिसमें पांच रोटी,एक सब्जी, दाल, चावल एक मिठाई होगी। जिसका वजन साढे चार सौ ग्राम रहेगा। जो मात्र आठ रूपये में उपलब्ध करवायी जायेगी। इसी प्रकार सांय पांत्र बजे से रात्री साढे आठ बजे तक रात्रि का भोजन रहेगा। वही सातों दिनों में अलग अलग रहेगा।

2- रावतसर. निकटवर्ती ग्राम पंचायत भैरूसरी में पीलीबंगा विधायक द्रोपती मेघवाल व सरपंच कृष्ण ईशराम द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये 1 करोड़ 12 लाख 65 हजार रूपये की लागत से वाटरवर्कस में निर्मित फिल्टर, रेपिड ग्रेविट फिल्टर का लोकार्पण किया गया। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। वही इस अवसर पर 10 लाख रूपये की लागत से गेहूं भण्डारण गोदाम की चार दिवारी को लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर विधायक द्रोपती मेघवाल ने तीन एसपीडी में निर्माण के लिये पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। विधायक द्रोपती मेघवाल द्वारा राजकीय विद्यालय को 12 वीं तक क्रमोन्नत करने पर ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक द्रोपती मेघवाल ने राज्य सरकार द्वारा चलाई गइ जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाते हुए सेमसमस्या के समाधान, स्टेट हाईवे टोल मुक्त के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर क्षेत्र में करवाये गये विभिन्न विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।

3- रावतसर. स्थानीय चौधरी शिक्षण संस्थान में बुधवार सुबह सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र रावतसर के एनसीडी काउन्सलर कमलकिशोर द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काउन्सलर कमलकिशोर ने तम्बाकू से होने वाली बिमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए संक्रामक रोगो का मुख्य कारण बताया।

उन्होने उच्च रक्तचाप, मानसिक तनाव, मधुमेय, हृदय रोग, कैंसर आदि बिमारियां होने की सम्भावना बढ जाती है। इसकी रोकथाम के लिये तम्बाकू सेवन नही करने व नियमित रूप से सन्तुलित आहार लेने से इन बिमारियों की आशंका कम होने की बात कही। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओ व अध्यापकों को तम्बाकू सेवन नही करने का संकलप दिलाया।