30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

भाखड़ा नहर में सिंचाई पानी का रेग्यूलेशन आज से लागू

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. भाखड़ा नहर प्रणाली में 07 से 15 जून का वरीयताक्रम जारी कर दिया गया है। भाखड़ा रेग्यूलेशन खंड के एक्सईएन रामाकिशन ने बताया कि इस नहर में 1200 क्यूसेक का रेग्यूलेशन जारी किया गया है।  

Google source verification

भाखड़ा नहर में सिंचाई पानी का रेग्यूलेशन आज से लागू
हनुमानगढ़. भाखड़ा नहर प्रणाली में 07 से 15 जून का वरीयताक्रम जारी कर दिया गया है। भाखड़ा रेग्यूलेशन खंड के एक्सईएन रामाकिशन ने बताया कि इस नहर में 1200 क्यूसेक का रेग्यूलेशन जारी किया गया है। इसमें पीलीबंगा माइनर में 330, लौंगवाला 455, अमरपुरा 595, रोड़ावाली 608, नवां (सतीपुरा ) 619, मोरजंडा 832, प्रतापपुरा 962, नाथवाना 993, रतनपुरा 1005, मोडिया 1165, सूरतपुरा 1174, दीनगढ़ 1187, हरीपुरा 1200, मम्मडख़ेड़ा 1395, जोड़कियां 1475, सूरतगढ़ 1595, भगतपुरा 1633, संगरिया 1639, संगरिया 1639, नगराना 1647, लीलांवाली 1887, भाखरांवाली 1892, करणी सिंह ब्रांच में 2222 क्यूसेक पानी चलाया जाएगा।

वहीं इंदिरागांधी नहर का प्रस्तावित रेग्यूलेशन तैयार कर इसे मंजूरी के लिए सिंचित क्षेत्र आयुक्त के पास भिजवा दिया गया है। अब जैसलमेर सहित अन्य जिलों की मांग को देखते हुए रेग्यूलेशन को सात जून तक अंतिम रूप देने की तैयारी है। जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा ने बताया कि नौ जून से इंदिरागांधी नहर को तीन में एक समूह में चलाने का रेग्यूलेशन तैयार कर इसे मंजूरी के लिए सिंचित क्षेत्र आयुक्त बीकानेर कार्यालय में भिजवाया गया है।
जल्द इसे मंजूरी मिलने के बाद लागू कर दिया जाएगा। इंदिरागांधी नहर रेग्यूलेशन खंड के एक्सईएन सुरेश सुथार ने बताया कि छह जून की सुबह इंदिरागांधी नहर में दस हजार क्यूसेक पानी चल रहा था। शाम को आठ हजार क्यूसेक पानी हो गया। तय शेयर के अनुसार अभी राजस्थान को पानी मिल रहा है। इंदिरागांधी नहर में सिंचाई पानी का रेग्यूलेशन लागू होने पर किसान खरीफ फसलों की बिजाई समय पर कर सकेंगे।
इस नहर से प्रदेश के बारह जिलों को जलापूर्ति होती है। तीन में एक समूह का रेग्यूलेशन लागू करने के लिए इंदिरागांधी नहर में करीब 7500 क्यूसेक पानी की आवश्यकता रहेगी। वर्तमान में पेयजल डिग्गियों में प्राथमिकता से पानी का भंडारण किया जा रहा है। इसके बाद नौ जून से इंदिरागांधी नहर में सिंचाई पानी का रेग्यूलेशन लागू किया जाएगा। इसे लेकर गत दिनों हुई बीबीएमबी की बैठक में राजस्थान का शेयर स्वीकृत हो चुका है। अब सिंचित क्षेत्र आयुक्त की ओर से प्रस्तावित रेग्यूलेशन को स्वीकृति मिलने का इंतजार है।