
हनुमानगढ़ जिले में नोहर फीडर के रीलाइनिंग प्रस्ताव को मिली हरी झंडी
हनुमानगढ़ जिले में नोहर फीडर के रीलाइनिंग प्रस्ताव को मिली हरी झंडी
-केंद्रीय जल आयोग की दिल्ली में बैठक संपन्न
-किसानों के संघर्ष के बाद इस कार्य को गत वर्ष राज्य सरकार से मिली थी हरी झंडी
हनुमानगढ़. केंद्रीय जल आयोग की बैठक बुधवार को दिल्ली में संपन्न हुई। इसमें जिले की नोहर फीडर के मरम्मत को लेकर चर्चा की गई। इस पर हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों के बीच सहमति बन गई। बैठक में राजस्थान की तरफ से जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा, एसई शिवचरण रैगर, धीरज चावला सहित अन्य शामिल रहे। एसई शिवचरण रैगर ने बताया कि नोहर फीडर की रीलाइनिंग को लेकर सहमति प्रदान कर दी गई है। अब इससे आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। करीब पचास हजार हेक्टैयर को सिंचित करने वाली इस फीडर की रीलाइनिंग होने के बाद किसानों को काफी फायदा होगा। इस फीडर के मोघों के मरम्मत आदि के कार्य भी होंगे। नोहर फीडर के किसानों के लंबे संघर्ष के बाद गत गहलोत सरकार ने इस कार्य के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया था। लेकिन अंतरराज्यीय मामला होने की वजह से केंद्रीय जल आयोग में फाइल चली गई। अब हरियाणा की ओर से सहमति प्रदान करने के बाद नोहर फीडर के रीलाइनिंग का रास्ता साफ हो गया है। बैठक में नोहर फीडर की रीलाइनिंग के अलावा अन्य नहर प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि नोहर फीडर को वाया हरियाणा के जरिए पानी मिलता है। इस स्थिति में नोहर फीडर की मरम्मत के लिए हरियाणा की सहमति जरूरी थी। वहीं मार्च के आखिर में इंदिरागांधी नहर के मरम्मत कार्य भी शुरू होंगे। इसके लिए साठ दिन की बंदी प्रस्तावित की गई है। करीब ढाई सौ करोड़ के कार्य बंदी अवधि में करवाने की बात अधिकारी कह रहे हैं। नहरों की स्थिति सुधरने पर किसानों को लाभ मिलेगा।
..........................
Published on:
31 Jan 2024 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
