
शराब ठेकों को लेकर आक्रोश... ठेके के विरोध में दिन-रात धरने पर डटे ग्रामीण
शराब ठेकों को लेकर आक्रोश...
ठेके के विरोध में दिन-रात धरने पर डटे ग्रामीण
डबलीराठान. कस्बे के प्रवेश मार्ग पर व्यास धर्मशाला के समीप नये वित्तीय वर्ष में शराब का ठेका खोलने का विरोध चौथे दिन बुधवार भी जारी रहा। ग्रामीण यहां शराब ठेके को खोलने की लोकेशन को उचित नहीं मानते हुए, दिन-रात धरना स्थल पर डटे हुए हैं।
पूर्व पंच बलदेव राज रजूला व वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा धरना उठाने का आग्रह करते हुए आश्वासन देते हुए कहा कि यहां विरोध को देखते हुए लाइसेंस धारक को अन्य जगह तलाश करने का कह दिया गया है। अब यहां शराब ठेका नहीं खुलेगा। परंतु धरना दे रहे ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने उपतहसीलदार, कलेक्टर एवं जिला आबकारी अधिकारी को पांच रोज पूर्व ज्ञापन दिया गया था। आबकारी विभाग की सीआई मधु उज्ज्वल एवं सीओ कैलाश स्वामी ने पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई हीरालाल के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर बातचीत की परंतु कोई नतीजा नहीं निकला।
अवैध रूप से बेची
जा रही शराब से ग्रामीण परेशान
फेफ ाना. यहां के ग्रामीण गांव में अवैध रूप से जगह जगह बेची जा रही शराब से परेशान है। इसे बंद करवाने की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी को युवाओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि गांव में एक ही शराब के ठेके की ब्रांच स्वीकृत है लेकिन इसके बावजूद भी गांव में जगह जगह गलियों व चौक चौराहों पर शराब बेची जा रही है। जिसके चलते गांव में अशांति का माहौल बना हुआ है। ज्ञापन देने वालों में सज्जन गोदारा, पवन ज्याणी, ताराचंद ज्याणी, रविप्रकाश भादू, शिवकुमार, सुभाषचंद्र आदि शामिल थे।
जानलेवा हमला करने वाले तीन जनों को पुलिस ने किया काबू
फेफाना. गांव जनानियां में पिछले दिनों शराबबंदी को लेकर आंदोलनरत ग्रामीणों से खफ ा शराब ठेकेदारों की ओर से दो जनों पर पिकअप से किए गए जानलेवा हमले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई लाल बहादुर मीणा ने बताया कि मदनलाल पुत्र मांगेराम जाट निवासी बरवाली, कृष्ण कुमार पुत्र रावताराम जाट निवासी नहराणा तथा दिनेश कुमार पुत्र धर्मसिंह जाट निवासी पदमपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पिकअप जीप भी बरामद कर ली गई है। गौरतलब है कि गांव जनानियां में गत 17 मार्च को ग्रामीणों ने शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था। इससे खफा शराब ठेकेदारों ने 22 मार्च को गांव जनानियां निवासी रणसिंह बेनीवाल तथा रामलाल बेनीवाल को जीप से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले की गंभीरता के चलते ग्रामीणों की भीड़ को आती देख ठेकेदार ठेका बंद कर वहां से फरार हो गए। इसके बाद आबकारी विभाग ने इस ठेके को सीज कर दिया था। ग्रामीणों पर हमला करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।
शराब ठेके की लोकेशन बदली, ग्रामीणों द्वारा लगाया धरना समाप्त
रावतसर. क्षेत्र ग्राम पंचातय न्यौलखी में शराब ठेकेदारों द्वारा हरिजन बस्ती में लगाये जा रहे शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों द्वारा गत दिनों से लगाये जा रहे धरने के बाद बुधवार को शराब ठेका अन्यत्र लगाये जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा तीन दिनों से लगातार ग्रामीणों द्वारा शराब ठेका हटाये जाने की मांग पर बुधवार सुबह आबकारी थाना प्रभारी आनन्द गोदारा व रावतसर पुलिस मोके पर पहुची व ग्रामीणों की मांग पर शराब ठेका उक्त स्थान की जगह अन्य स्थान पर स्वीकृत करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। ज्ञात रहे कि ग्रामीण पिछले तीन दिनों से धरने पर
बैठे थे परन्तु उनकी कोई सुनवाई नही की जा रही है। ग्रामीणों ने इस संबध में जिला कलेेक्टर को ज्ञापन कर आबादी क्षेत्र से हटवाये जाने की मांग की थी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य गौरीशंकर थोरी,सुन्दर, रामस्वरूप थोरी, केवलराम भार्गव, दलीप, भोजाराम, किशनलाल, सुखराम, मीरादेवी, गौरादेवी,विमलादेवी सहित सैकडों महिलाएं व
पुरूष मौजूद रहे।
Published on:
03 Apr 2019 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
