24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

बूंदाबांदी के बीच बैंक प्रबंधन के खिलाफ धरने पर डटा रहा रिटायर्ड बैंक कर्मचारी

हनुमानगढ़. सेवानिवृत्ति पर कर्मचारी को बैंक प्रबंधन की ओर से जारी किया जाने वाला सराहना पत्र देने एवं नहीं देने पर इसका कारण बताने की मांग को लेकर रिटायर्ड बैंक कर्मचारी जेके झाम्ब का शुक्रवार को धरना जारी रहा।

Google source verification

बूंदाबांदी के बीच बैंक प्रबंधन के खिलाफ धरने पर डटा रहा रिटायर्ड बैंक कर्मचारी
– बोले, यह कानून और मनमर्जी के कानून के बीच लड़ाई
हनुमानगढ़. सेवानिवृत्ति पर कर्मचारी को बैंक प्रबंधन की ओर से जारी किया जाने वाला सराहना पत्र देने एवं नहीं देने पर इसका कारण बताने की मांग को लेकर रिटायर्ड बैंक कर्मचारी जेके झाम्ब का शुक्रवार को धरना जारी रहा। एसबीआई की जंक्शन धानमंडी स्थित शाखा के सामने करीब एक पखवाड़े से अधिक समय से धरना दे रहे रिटायर्ड कर्मचारी के समर्थन में विभिन्न संगठन आ चुके हैं। इस संबंध में बैंक के एजीएम से भी मुलाकात कर चुके हैं। इसके बावजूद बैंक प्रबंधन की नींद नहीं टूटी है और उनका ही एक कर्मचारी रोज धरना लगाकर न्याय की मांग कर रहा है।
धरना दे रहे जेके झाम्ब ने बताया कि बैंक प्रबंधन कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के समय जो सराहना पत्र देता है, वह मुझे क्यों नहीं दिया गया, इसका कारण बताए। यदि कोई वजह है तो तथ्यों के साथ बताए। यूं मनमर्जी स्वीकार नहीं की जाएगी। असल में यह कानून और मनमर्जी के कानून के बीच की लड़ाई है। जेनेन्द्र झाम्ब ने बताया कि 37 साल की नौकरी के बाद एसबीआई की जंक्शन धानमंडी शाखा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। सेवानिवृत्ति के समय बैंक की परम्परा के अनुसार उनको बैंक प्रबंधन ने मनमर्जी बरतते हुए बिना कोई उचित कारण के सराहना पत्र नहीं दिया। यह हक की लड़ाई है। इसका हल संघर्ष से होगा।

कार की टक्कर से बाइक सवार दो जने घायल
हनुमानगढ़. सूरतगढ़ फोरलेन पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो जने घायल हो गए। इस संबंध में जंक्शन थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार कृष्ण कुमार पुत्र खिराजराम निवासी वार्ड 6, डबलीबास मौलवी ने रिपोर्ट दी कि वह न्याय विभाग में वरिष्ठ लिपिक है। नौ मार्च को अपने साथी बूटा सिंह निवासी डबलीबास कुतुब के साथ न्यायालय समय के बाद बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में मक्कासर से आगे पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे दोनों बाइक सहित नीचे गिरकर घायल हो गए। कार चालक वाहन सहित फरार हो गया।