27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगरिया की खबरों के लिए क्लिक करें यंहा पर

- एसीपी बेनीवाल पंचतत्व में विलीन, हस्पताल में थे उपचाराधीन, हुआ निधन

2 min read
Google source verification
ACP rajesh kumar beniwal

ACP rajesh kumar beniwal

संगरिया. उप तहसील गांव ढाबां निवासी सेवानिवृत्त एसीपी राजेश कुमार बेनीवाल का सोमवार रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। वे कई दिनों से अपोलो हस्पताल में उपचाराधीन थे। मंगलवार सुबह उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव ढाबां पहुंची। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया। उनके पिता जोतराम बेनीवाल कानूनगो रहे। राजेश दबंग अािकारियों में शुमार थे। उनकी शुरुआती शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से हुई थी। वे लोगों के लिए पे्ररणास्त्रोत थे। उनके निधन पर लोगों ने गहरी संवेदना जताई है।

आवास योजना में अवैध निर्माण रोकने की मांग
संगरिया. गांव कीकरवाली में कथित रुप से प्रधानमंत्री योजनांतर्गत अवैध स्वीकृति देकर निर्माण कार्य रोकने की मांग ग्रामीणों ने एसडीएम से की। पंच रामनिवास, बुधसिंह, सिमरजीत सिंह, गुरजीत, गुरमीतसिंह ने बताया कि चक 8 एमएमके रोही कीकरवाली स्थित कृषि भूमि आबादी भूमि से चिपती है। गांव के वेदबक्श मुसलमान ने अवैध कब्जा कर सरकार को धोखे में रखकर प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि स्वीकृत करवाई।

अब ग्राम सचिव लियाकत अली व सरपंच मोहम्मददीन से मिलकर निर्माण सामग्री डाल दी है और अवैध तरीके से निर्माण कार्य की नींव रख दी है। उन्होंने स्वीकृत राशि व निर्माण कार्य रोकने, जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप लगाया कि बीडीओ को गुहार लगाने पर कुछ नहीं हुआ।

नव निर्मित सड़क बिखरी, जांच की मांग
संगरिया. कस्बे के वार्ड एक में नव निर्मित बिखरी सड़क की जांच करवाकर कार्रवाई करने की मांग मोहल्लेवासियों ने की है। डीएलबी, सीएम, एसडीएम, कलक्टर व ईओ को भेजे ज्ञापन में फूलादेवी, परमजीतसिंह, भानी, कमलेश, रवि, गुलाबीदेवी, जगदीश, मीरा, सुमन, हरबंश व अन्य ने आरोप लगाया कि 400 फुट लंबी और 14 फुट चौड़ी आरसीसी कंकरीट सड़क का निर्माण कार्य हाल ही नगरपालिका ने करवाया। दोनों ओर नाली कहीं से 8 तो कहीं 14 ईंच चौड़ी होने से एकरूपता नहीं है।

कथित अमानक सामग्री उपयोग होने से ३ दिनों में ही बिखर गई। जिससे लोग परेशान हैं। सरकार के लाखों बर्बाद हो गए। ठेकेदार को ओलमा देने पर सुनवाई नहीं की। सड़क दो जगह करीब 20 फुट दूरी में टूट चुकी है। मौका निरीक्षण कर सड़क का पुर्ननिर्माण व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।