
smack drugs
1- संगरिया. चौटाला (हरियाणा) की ओर से चार ग्राम स्मैक लेकर आते हुए एक जने को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार देर शाम आठ बजे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। हवलदार सांवरमल शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी मोहरसिंह पूनियां के नेतृत्व में गठित टीम ने चौटाला की ओर से आ रहे एक जने को जंभेश्वर मंदिर के कोने पर शक होने पर रोका।
Video: #Rose Day के दिन मना रहे थे होटल में रंगरलियां, पुलिस आई और कर गई वैलेंटाइन डे की प्लानिंग
तलाशी लेने पर वार्ड १९ निवासी चननसिंह उर्फ लालिया (३२) पुत्र संतोष रेगर से चार ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम में हवलदार किशोर मान, कांस्टेबल सुखचरणसिंह व रविंद्र यादव भी शामिल रहे।
2- संगरिया. दुकान पर काम के बाद अपने गांव बोलांवाली लौट रहे दो युवक ट्रेक्टर की चपेट में आकर घायल हो गए। जो जैन हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं। डॉ. विकास एवं अन्य से मिली जानकारी अनुसार गांव बोलांवाली निवासी दीपक कुमार (२५) पुत्र हंसराज व लालचंद (२६) पुत्र कालूराम मेघवाल बाइक पर सवार होकर शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे गांव की ओर जा रहे थे। क्रांति चौक के पास सामने से आए एक ट्रेक्टर से उनकी भिडंत हो गई। जिससे दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया।
Video: एटा सिंगरासर माईनर निर्माण की मांग, नेताओ व पुलिस प्रशासन में धक्का मुक्की
Published on:
10 Feb 2018 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
