
सोसायटी के रिकॉर्ड की जांच की मांग को लेकर जुटे लोग
हनुमानगढ़. टिब्बी क्षेत्र के गांव तलवाड़ा झील की ग्राम सेवा सहकारी समिति में करोड़ों के घोटाले के बाद से ही कस्बे की ग्राम सेवा सहकारी समिति के रिकॉर्ड की जांच की मांग कर रहे दर्जनों नागरिक मंगलवार को सोसायटी परिसर में एकत्र हो गए। एकत्र हुए नागरिक रिकॉर्ड की जांच के कार्य के बीच कर्मचारियों पर सोसायटी का रिकॉर्ड घर ले जाने का आरोप लगा रहे थे। सोसायटी के रिकॉर्ड की जांच की मांग को लेकर तीन-चार दिन पूर्व ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बलराम सहारण ने विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा था। जिसके बाद हनुमानगढ केन्द्रिय सहकारी बैंक के एमडी ने निरीक्षक सुमित्रा सहारण को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। अधिकारी ने रविवार व सोमवार को जांच का कार्य किया लेकिन इसी बीच सोमवार शाम को बारिश के बीच कथित तौर पर सोसायटी के कर्मचारी कार्यालय से दस्तावेज अपने घर ले गए। इसकी जानकारी मिलने पर नागरिकों ने रोष जताया तथा मंगलवार सुबह सोसायटी परिसर में एकत्र होकर मामले की जांच करने की मांग की।
नागरिकों के समिति कार्यालय में एकत्र होने की सूचना मिलने के बाद में एमडी मनोज कुमार मान व जांच अधिकारी सुमित्रा सहारण मौके पर पहुंचे तथा नागरिकों से समझाइश की तथा कार्यालय में रिकॉर्ड मंगवाकर जांच शुरू की। इस मौके पर एमडी मनोज कुमार मान ने बताया कि समिति अध्यक्ष बलराम सहारण ने पत्र देकर सोसायटी के रिकॉर्ड की जांच की मांग की थी जिसके बाद निरीक्षक सुमित्रा सहारण को जांच अधिकारी नियुक्त कर रिकॉर्ड की जांच शुरू करवाई गई है जांच पूरी होने के बाद ही किसी प्रकार की गडबड़ी के बारे में पता चल पाएगा। उनके अनुसार गडबड़ी मिलने की स्थिति में विभाग आगामी कार्रवाई करेगा। वहीं सोसायटी अध्यक्ष बलराम सहारण का कहना है कि रिकॉर्ड की जांच का काम चल रहा है ऐसी स्थिति में कर्मचारी सोमवार शाम को बिना सूचना के रिकॉर्ड ले गए जिसके खिलाफ मंगलवार को कार्यालय परिसर में पहुंचकर रोष जताया गया तथा पुलिस थाने में परिवाद दिया गया है। इस दौरान समिति परिसर में बड़ी तादाद में नागरिक मौजूद रहे।
व्यवस्थापक व सहव्यवस्थापक की जमीनें होगी कुर्क
हनुमानगढ़. टिब्बी क्षेत्र के गांव तलवाड़ा झील की ग्राम सेवा सहकारी समिति में हुए करोड़ों के गबन के मामले में जांच पूरी होने के बाद समिति के व्यवस्थापक व सह व्यवस्थापक से वसूली के लिए उनके नाम रजिस्टर्ड जमीनों को कुर्क करने का कार्रवाई शुरू की गई है। हनुमानगढ केन्द्रिय सहकारी बैंक के एमडी मनोज कुमार मान मंगलवार को तलवाड़ा झील सोसायटी पहुंचे तथा अब तक हुई जांच की जानकारी ली। बैंक एमडी ने बताया कि समिति व्यवस्थापक सुधीर भार्गव व सहव्यवस्थापक सुनील जांदू के नाम रजिस्टर्ड जमीनों को धारा ५५ के तहत कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की गई है। ताकि गबन की गई राशि की वसूली की जा सके। उनके अनुसार जमीनों की कुर्की के पश्चात दोनों के खिलाफ नियमानुसार मामला दर्ज करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तलवाड़ा झील ग्राम सेवा सहकारी समिति में ग्रामीणों की जमा एफडी में करोड़ो का गबन किया गया था जिसके खिलाफ ग्रामीण लगातार धरना भी दे रहे है।
Published on:
19 Sept 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
