25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हड्डारोडी शिफ्ट करने की मांग को लेकर बैठे थे धरने पर आश्वासन पर माने, धरना स्थगित

हड्डारोडी शिफ्ट करने की मांग को लेकर बैठे थे धरने पर आश्वासन पर माने, धरना स्थगितहनुमानगढ़. गोशाला व डिस्ट्रिक पार्क के नजदीक हड्डरोड़ी शिफ्ट होने के विरोध में 15 फरवरी से गोसेवकों व स्थानीय लोगों का चल रहा धरना 20 दिन बाद प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त हुआ।

2 min read
Google source verification
हड्डारोडी शिफ्ट करने की मांग को लेकर बैठे थे धरने पर आश्वासन पर माने, धरना स्थगित

हड्डारोडी शिफ्ट करने की मांग को लेकर बैठे थे धरने पर आश्वासन पर माने, धरना स्थगित

हड्डारोडी शिफ्ट करने की मांग को लेकर बैठे थे धरने पर
आश्वासन पर माने, धरना स्थगित
हनुमानगढ़. गोशाला व डिस्ट्रिक पार्क के नजदीक हड्डरोड़ी शिफ्ट होने के विरोध में 15 फरवरी से गोसेवकों व स्थानीय लोगों का चल रहा धरना 20 दिन बाद प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त हुआ। गोसेवकों ने बताया कि डिस्ट्रिक पार्क, गौशाला, बिश्नोई समाज की कल्याण भूमि, क्रिशचन समाज की कल्याण भूमि, नवनिर्मित कैंसर चिकित्सालय, पशु मेला ग्राउंड व नई हाउसिंग बोर्ड के नजदीक हड्डारोड़ी शिफ्ट होने के विरोध में गौसेवकों व स्थानीय लोगों द्वारा बेमियादी धरना जारी था। उन्होने बताया कि उक्त हड्डारोडी यहां शिफ्ट होने से पार्क में रोजाना आने वाले सैकड़ों लोगों के लिए मुसीबत बन गई थी। इसके लिए यह धरना चल रहा था। रविवार को प्रशासन के आश्वासन पर आम नागरिकों द्वारा गोमाता के जयकारे लगाकर धरने को स्थगित किया। गौसेवकों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन अपने वायदे से मुकरता है तो यह आन्दोलन फिर से शुरू किया जाएगा। इस मौके पर संदीप सहारण, साहबराम सहारण, बिश्नोई समाज की कल्याण भूमि समिति के सदस्य हनुमान सिंह बिश्नोई, आत्माराम गोदारा, राकेश यादव, धन्नाराम, अश्व मेला समिति के अध्यक्ष धन सिंह सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे।
यहां भी हुआ था विवाद
हड्डा रोडी इस मार्ग पर स्थित हाउसिंग बोर्ड के पास संचालित की जाती थी। प्रशासन की ओर से इसे हटाकर कोहला फार्म में शिफ्ट कर दी गई। इसके विरोध में किशनपुरा दिखनादा व गोसेवकों ने धरना शुरू कर दिया। इसके बाद हड्डा रोडी को वहां से पुन: उठाकर नवां बाइपास पर कचरा स्थल के पास शुरू किया गया। लेकिन आसपास के नागरिकों ने इसके विरोध में भी धरना लगा दिया।
पंचायत गौरव रतन अवॉर्ड से सम्मानित
भादरा. गांव गोगामेड़ी के गोगापीर सेवा ट्रस्ट के प्रबन्धक सतपाल बरोड़ को मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पंचायत गौरव रतन अवॉर्ड से अशोक स्तंभ का स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल, मुख्य अतिथि किशन सहाय, पुलिस महानिरीक्षक आईजी जयपुर, रेशमा वर्मा, नीलम सक्सेना, अब्दुल रहीम गोरी की संयुक्त अध्यक्षता में दिया गया।