31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौर के पीछे ऐसे लगे चोर कि एक माह में लगाया लाखों का चूना

हनुमानगढ़. अक्षय ऊर्जा कहलाने वाली सौर ऊर्जा चोरों को भा गई है। सौर के पीछे चोर ऐसे लग गए हैं कि खेतों से सोलर प्लांट की प्लेटें धड़ाधड़ उड़ाई जा रही हंै। केवल जून महीने में ही सात लाख रुपए से ज्यादा के सोलर पैनल चोरी हो चुके हैं। नोहर-रावतसर क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों से पिछले करीब ढाई माह में तीस लाख रुपए से ज्यादा के सोलर पैनल चोरी हो चुके हैं।

3 min read
Google source verification
सौर के पीछे ऐसे लगे चोर कि एक माह में लगाया लाखों का चूना

सौर के पीछे ऐसे लगे चोर कि एक माह में लगाया लाखों का चूना

सौर के पीछे ऐसे लगे चोर कि एक माह में लगाया लाखों का चूना
- किसानों के सोलर प्लांट बने चोरों के लिए आसान निशाना
- बिरकाली, मुंसरी, न्योलखी, झेदासर व परलीका क्षेत्र में पिछले ढाई माह में तीस लाख से ज्यादा के सोलर पैनल चोरी
- केवल जून महीने में ही सात लाख रुपए से अधिक की हो चुकी चोरी
- किसान संगठनों में बढ़ती चोरियों के खिलाफ गुस्सा
हनुमानगढ़. अक्षय ऊर्जा कहलाने वाली सौर ऊर्जा चोरों को भा गई है। सौर के पीछे चोर ऐसे लग गए हैं कि खेतों से सोलर प्लांट की प्लेटें धड़ाधड़ उड़ाई जा रही हंै। केवल जून महीने में ही सात लाख रुपए से ज्यादा के सोलर पैनल चोरी हो चुके हैं। नोहर-रावतसर क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों से पिछले करीब ढाई माह में तीस लाख रुपए से ज्यादा के सोलर पैनल चोरी हो चुके हैं। अंधड़, अकाल, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, पाळा, आग आदि दुश्मनों से लडकऱ खेती कर रहे किसान अब सोलर प्लेट चोरों से परेशान हैं। क्योंकि खेतों में लगाए गए सोलर प्लांट चोरों के लिए आसान लक्ष्य हैं। आसपास आबादी नहीं होने से चोरी की वारदातों को आसानी से अंजाम दिया जा रहा है।
जिले में सोलर प्लेट चोरी के हर माह औसतन तीन से चार मामले सामने आ रहे हैं। महत्वपूर्ण यह कि इनमें से कई मामले तो पुलिस रिकॉर्ड में ही नहीं आ पाते। सोलर प्लेट चोरी के बढ़ते मामलों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नोहर क्षेत्र के किसानों ने इसको लेकर 27 जून को उपखंड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन की घोषणा कर रखी है। जाहिर है कि सौर ऊर्जा प्लांट पर निरंतर धावे बोले जा रहे हैं। जबकि चोरों की गिरफ्तारी और बरामदगी का आंकड़ा शून्य है।
आसान लक्ष्य, लाखों का हाथ
जानकारों के अनुसार तुलनात्मक रूप से आसान तथा लाखों का माल हाथ आने की संभावना के चलते सोलर प्लेट चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। सामान्यत: एक खेत में पांच एचपी या इससे अधिक का प्लांट लगा होता है। इसमें 15 सोलर प्लेट लगती है तथा एचपी बढऩे पर प्लेट बढ़ जाती है। 330 वॉट की प्लेट इस्तेमाल होती है जो एक दस हजार रुपए की होती है। मतलब कम से कम डेढ़ लाख रुपए की सोलर प्लेट वारदात के दौरान चोरों के हाथ लग जाती है। दूसरी बात खेतों में रात के समय चोरी करना आसान रहता है।
हरियाणा के गिरोह भी सक्रिय
वारदातों की पड़ताल में सामने आया है कि अधिकांशत: गैंग बनाकर सोलर प्लेट चोरी की जा रही है। स्थानीय के अलावा हरियाणा क्षेत्र के गिरोह भी सोलर पैनल चोरी को लेकर सक्रिय हैं। चौपहिया वाहन का इस्तेमाल किया जाता है ताकि प्लेट उसमें डालकर जल्दी से चंपत हुआ जा सके। इसके अलावा दोपहिया वाहनों का भी इस्तेमाल किया जाता है।
लाखों की चोरी, दोहरा नुकसान
अखिल भारतीय किसान सभा के अनुसार बिरकाली, मुंसरी, न्योलखी, झेदासर व परलीका क्षेत्र से पिछले ढाई माह में तीस लाख से ज्यादा के सोलर पैनल चोरी हो चुके हैं। किसान बड़ी मुश्किल से लोन वगैरह लेकर सोलर प्लांट लगाते हैं। अज्ञात चोर उनके प्लांट से लाख-दो लाख के पैनल चुरा ले जाते हैं। इससे उनको सीधा नुकसान तो होता ही है, साथ ही फसल की सिंचाई भी प्रभावित होने से हानि उठानी पड़ती है।
इस माह कब, कहां धावा
- 3 जून को गांव धोलीपाल के चक 10 डीएलपी स्थित खेत में लगी सोलर प्लेट अज्ञात जना चुरा ले गया। खेत मालिक कृष्ण कुमार पुत्र जयदेव जाट ने इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज कराया।
- 10 जून राजवीर पुत्र मंगतुराम एवं राजेन्द्र प्रसाद पुत्र दाताराम निवासी परलीका ने गोगामेड़ी थाने में दोनों के खेत से लाखों रुपए कीमत की 32 सोलर प्लेट चोरी का मामला दर्ज कराया।
- 11 जून को नोहर थाने में बिरकाली निवासी शिशपाल पुत्र सुरजाराम ने तीन लाख साठ हजार रुपए मूल्य की बीस सोलर प्लेट चोरी का मामला दर्ज कराया।
- न्योलखी के बीरबलराम पुत्र गोरधन भांभू के खेत से छह मई को तीन एचपी सोलर प्लांट से अज्ञात जना सभी दस प्लेट चुरा ले गया।
सामान तो खेत में ही रहेगा
किसान के तो कृषि यंत्र, सोलर प्लांट, ट्यूबवैल का सामान वगैरह खेत में ही रहता है। अगर ऐसे ही चोरियां होती रही तो फिर किसानों का कैसे गुजारा होगा। सोलर पैनल चोरी के एक भी मामले में चोरों को पुलिस नहीं पकड़ सकी है। यह शर्मनाक व निंदनीय है। - मंगेज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा।
लगा रखी है विशेष टीम
सोलर पैनल चोरी की वारदातों के खुलासे के संबंध में डीएसटी की एक टीम को लगा रखा है। कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। उनके आधार पर जांच कर रहे हैं। जल्दी ही सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है।
- डॉ. अजय सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक।

Story Loader