31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका मुहिम पर मोहर: कृषि प्रधान हनुमानगढ़ जिले को मिनी फूड पार्क की सौगात

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. पहली बार अलग से पेश किया गया कृषि बजट कृषि प्राधन हनुमानगढ़ जिले के लिए बहुत मायने में खास रहा। मिनी एग्रो फूड पार्क की घोषणा से व्यापारी व किसान उत्साहित हैं। इससे कृषि आधारित उद्योग धंधों को रीको क्षेत्र में विकसित किया जाएगा।  

2 min read
Google source verification
पत्रिका मुहिम पर मोहर: कृषि प्रधान हनुमानगढ़ जिले को मिनी फूड पार्क की सौगात

पत्रिका मुहिम पर मोहर: कृषि प्रधान हनुमानगढ़ जिले को मिनी फूड पार्क की सौगात

पत्रिका मुहिम पर मोहर: कृषि प्रधान हनुमानगढ़ जिले को मिनी फूड पार्क की सौगात
-पहली बार पेश कृषि बजट हनुमानगढ़ के किसानों व व्यापारियों के लिए बहुत मायने में रहा खास
हनुमानगढ़. पहली बार अलग से पेश किया गया कृषि बजट कृषि प्राधन हनुमानगढ़ जिले के लिए बहुत मायने में खास रहा। मिनी एग्रो फूड पार्क की घोषणा से व्यापारी व किसान उत्साहित हैं। इससे कृषि आधारित उद्योग धंधों को रीको क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इसका प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को भिजवाया था। इस बारे में राजस्थान पत्रिका ने अभियान चलाकर सरकार तक किसानों व व्यापारियों की मांग को पहुंचाया था। इसके बाद राज्य बजट में इस पर मोहर लगाई गई है। इससे किसानों की आमदनी को दोगुनी करने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में राज्य बजट पेश किया। साथ ही प्रदेश के इतिहास में पहली बार अलग से कृषि बजट पेश किया। बजट में हनुमानगढ़ जिले को भी कुछ बड़ी सौगातें मिली। इनमें हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर पूर्व में स्वीकृत हुए व वर्तमान में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए 315 बेड क्षमता के राजकीय चिकित्सालय के लिए 105 करोड़ रुपए की घोषणा की गई। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल कनेक्शन देने के लिए परियोजना की डीपीआर बनाने की घोषणा की गई। हनुमानगढ़ जिले में आपणी योजना एवं सरदारशहर संवर्धन पेयजल परियोजना के तहत कार्य होगा। कृषि बजट में मुख्यमंत्री की ओर से हनुमानगढ़ जिले में भादरा, नोहर के अलावा चूरू जिले के तारानगर के कुल 30 बारानी गांवों के लिए सिद्धमुख नहर व साहवा लिफ्ट कैनाल से सिंचित कर नहरी क्षेत्र में परिवर्तित करने के लिए टेक्नीकल असेसमेंट, सर्वे एवं व्यवहार्यता के लिए विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय कमेटी बनाए जाने की घोषणा की गई। हनुमानगढ़ लिे में नए कृषि महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा भी की गई है। इसके अलावा बागवानी पर अनुदान प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा से कृषि प्रधान जिले को सीधा फायदा मिलेगा।

Story Loader