
शहरों में दूध, सब्जी, अनाज बंद का आंदोलन शुरू
हनुमानगढ़.
राष्ट्रीय किसान महासंघ के आह्वान पर किसानों ने शुक्रवार से शहरों में दूध, सब्जी, अनाज आदि लाना बंद कर कर दिया। दस दिन तक चलने वाले इस आंदोलन का पहले दिन आंशिक असर ही नजर आया। लेकिन निरंतर यही स्थिति रहने पर दस जून तक शहरों में स्थिति बिगड़ सकती है। आंदोलन के तहत किसान संगठनों के बैनर तले किसानों, पशुपालकों आदि ने गांवों में विभिन्न मार्गों पर विरोध प्रदर्शन किया। हनुमानगढ़ के निकटवर्ती गांव मक्कासर, पक्कासारणा, जोड़कियां, कोहला, नौरंगदेसर आदि गांवों में किसानों ने मुख्य सड़कों पर रोष प्रकट किया।
इस दौरान जिले भर में प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपे गए। इनमें बताया गया कि किसान संगठन दस जून तक बहिष्कार करेंगे। इस दौरान न तो किसान शहरी क्षेत्रों में दूध देने आएंगे और न ही सब्जी। प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत सरकार की गलत नीतियों के विरोध में किसान जिले के ग्रामीण शहरों में लेन-देन नहीं करेंगे। किसान दूध, सब्जी, फसल व अन्य खाद्य सामग्री लेकर बाजार नहीं आएंगे और न ही खरीदेंगे।
क्या है प्रमुख मांगें
किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने, समर्थन मूल्य फसल की खरीद करने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, दूध के दाम बढ़ाने आदि मांगों को लेकर दस दिवसीय बहिष्कार आंदोलन किया जा रहा है।
यहां भी पढ़े
दूध-सब्जी की सप्लाई बंद, बढ़ेगी शहरवासियों की परेशानी - https://goo.gl/vi5M5H
झड़प की आशंका, शहर के एंट्री मार्गों पर अलर्ट - https://goo.gl/LFTtsc
बिलों का भुगतान अब ई-मित्रा प्लस मशीन से होगा - https://goo.gl/GMraLs
दो साल से अपडेट नहीं था पंचायत का रिकॉर्ड - https://goo.gl/1kKYEX
मनोरंजन और ज्ञान का खजाना आज से तीसरे चरण में - https://goo.gl/ukRUVQ
दस एसी, 25 कूलर और 11 वाटर कूलर मिले खराब - https://goo.gl/M47epM
सोलर पैनल मुफ्त देने का दावा छलावा साबित हुआ - https://goo.gl/YQy2cL
स्वीकार की गलती, तोड़ दिया बेटी गौरव सर्किल - https://goo.gl/NBr4BV
Published on:
01 Jun 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
