
बीबीएमबी की बैठक में प्रदेश का शेयर निर्धारित, इंदिरागांधी नहर के शेयर मेंं कटौती
बीबीएमबी की बैठक में प्रदेश का शेयर निर्धारित, इंदिरागांधी नहर के शेयर मेंं कटौती
-सरहिंद फीडर में अगले महीने बंदी लेने की वजह से प्रदेश के शेयर में कमी करने की अधिकारी कह रहे बात
-पानी की कटौती की वजह से नए साल में तीन में एक समूह में ही चल पाएगी इंदिरागांधी नहर, वर्तमान में चार में दो समूह में चल रही नहरें
हनुमानगढ़. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की तकनीकी कमेटी की बैठक शुक्रवार को जैसलमेर में हुई। बोर्ड के चैयरमेन संजय श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता की। राजस्थान सरकार ने संजय श्रीवास्तव को राज्य अतिथि घोषित किया है। इसके दृष्टिगत इस बार यह बैठक जैसलमेर में की गई। वर्चुअल तरीके से इस बैठक में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में राजस्थान राज्य को मिलने वाले पानी के हिस्से एवं पौंग डैम विस्थापितों के आवंटन संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में बीबीएमबी से जुड़े हरियाणा, पंजाब, हिमाचल के प्रतिनिधियों की भी ऑनलइान मौजूदगी रही। जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा ने बताया कि जनवरी के शेयर में बीबीएमबी स्तर पर राजस्थान के शेयर में कमी गई है। इसलिए जनवरी में राजस्थान की इंदिरागांधी नहर के शेयर में करीब तीन हजार क्यूसेक की कटौती गई है। इससे इस नहर को अगले माह तीन में एक समूह में चलाया जाएगा। किसान नेताओं का कहना है कि इस रेग्यूलेशन के लागू होने पर किसानों को लंबे अंतराल के बाद सिंचाई पानी मिलेगा। किसान नहर को वर्तमान की तरह आगे भी इंदिरागांधी नहर को चार में दो समूह में चलाने की मांग कर रहे हैं। मुख्य अभियंता मेहरड़ा ने बताया कि जनवरी 2023 में राजस्थान की इंदिरागांधी नहर में 7750, भाखड़ा नहर में 1200, गंगकैनाल में 1800, एसजीसी खारा में 250 व सिद्धमुख-नोहर परियोजना में 600 क्यूसेक पानी चलाया जाएगा। सरहिंद फीडर में चलने वाले रीलाइनिंग कार्य के चलते पंजाब में जनवरी में करीब तीस दिन की बंदी लेने की वजह से राजस्थान की इंदिरागांधी नहर के शेयर में कटौती की गई है। बंदी की वजह से इंदिरागांधी नहर में ज्यादा पानी चलाने से नहर को खतरा हो सकता है। इस वजह से जनवरी के शेयर में कमी करने की बात विभागीय अधिकारियों ने कही है।
Published on:
16 Dec 2022 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
