हनुमानगढ़

कैंसर से जूझ रही सुमित्रा ने तेजाब पीकर लगा लिया मौत को गले

हनुमानगढ़. तेजाब का सेवन करने के बाद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में मौत से जूझ रही विवाहिता ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने विवाहिता का शव मोर्चरी में रखवा कर पीहर पक्ष को सूचना दी।

2 min read
कैंसर से जूझ रही सुमित्रा ने तेजाब पीकर लगा लिया मौत को गले

कैंसर से जूझ रही सुमित्रा ने तेजाब पीकर लगा लिया मौत को गले
- तेजाब के सेवन से विवाहिता की मौत
- तीन दिन से थी अस्पताल में भर्ती
- पुलिस ने दी पीहर पक्ष को सूचना, शव मोर्चरी में रखवाया
हनुमानगढ़. तेजाब का सेवन करने के बाद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में मौत से जूझ रही विवाहिता ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने विवाहिता का शव मोर्चरी में रखवा कर पीहर पक्ष को सूचना दी। अब पीहर पक्ष के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम सहित अन्य कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के अनुसार जंक्शन स्थित भ_ा बस्ती निवासी सुमित्रा (30) पत्नी जीत सिंह ने रविवार रात ससुराल में तेजाब का सेवन कर लिया था। उसे गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। तब से सुमित्रा का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। मृतका के पति ने बताया कि उसकी शादी चार बरस पहले सुमित्रा से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। सुमित्रा कुछ समय से कैंसर की बीमारी से लड़ रही थी। उसने घर के शौचालय में रखी बोतल से तेजाब का सेवन कर लिया था। मृतका का पीहर असम में है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
रावतसर. मेगा हाइवे नोहर रोड पर सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग साढ़े छह बजे नवलकिशोर (22) पुत्र सन्तलाल जाट निवासी नेहरावाली ढाणी टोपरिया से रावतसर की तरफ आ रहा था। थालड़का के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव स्थानीय राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। उसका मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में प्रदीप पुत्र इन्द्राज जाट निवासी नेहरावाली ढाणी ने पुलिस थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Published on:
08 Feb 2022 09:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर