
थाने में खास देखरेख में रखा गया है ये कबूतर, जयपुर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट का हो रहा है इंतेजार
हनुमानगढ़.
शहर के सुरेशिया स्थित एक घर की दीवार से पकड़े गए संदिग्ध कबूतर ( Suspected pigeon caught ) की देखरेख जंक्शन थाना पुलिस ( Hanumangarh Police ) कर रही है। दरअसल, कबूतर पर अंकित कोड की पड़ताल में आईबी की स्थानीय टीम जुटी हुई है। साथ ही इस संबंध में जयपुर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट ( Jaipur Intelligence Report ) का भी इंतजार किया जा रहा है।
इंटेलिजेंस से क्लीयर रिपोर्ट मिलने का इंतेजार ( Hanumangarh News )
एसपी राशि डोगरा ने बताया कि जयपुर इंटेलिजेंस से क्लीयर रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कबूतर को जासूसी ( Spy Pigeon ) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था या नहीं।
कबूतर के एक पैर पर साजिद लिखा हुआ है
गौरतलब है कि कबूतर को गुरुवार को पकड़ा गया था। कबूतर के एक पैर पर साजिद लिखा हुआ है। जबकि पंख पर 180 जीपीएस अंकित था। इस कबूतर को उच्चाधिकारियों के निर्देशों के मुताबिक खास देखरेख में रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें...
Published on:
15 Feb 2020 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
