30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर तरफ नजर आया उत्सव का रंग, रंग-गुलाल खेलकर बांटी खुशियां

हर तरफ नजर आया उत्सव का रंग, रंग-गुलाल खेलकर बांटी खुशियां

2 min read
Google source verification
हर तरफ नजर आया उत्सव का रंग, रंग-गुलाल खेलकर बांटी खुशियां

हर तरफ नजर आया उत्सव का रंग, रंग-गुलाल खेलकर बांटी खुशियां

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को होली उत्सव का रंग हर तरफ नजर आया। होली को देखते हुए स्नेह मिलन कार्यक्रम भी हुए। इसमें लोगों ने रंग-गुलाल खेलकर एक दूसरे को बधाई दी। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम अबोहर मार्ग पर स्थित श्री गोविन्द धाम गोशाला में हुआ। वहां वृंदावन के आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला और पुरष जुटे। खास बात यह रही कि वृंदावन के कलाकारों की प्रस्तुति के साथ साथ लोग भी झूम कर नाचे। इस दौरान गोशाला परिसर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में फूलों की होली खेली गई। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया ओर फूलों से होली खेली। विधायक निवास पर भी फूलों की होली खेली गई। विधायक गणेश राज बंसल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समर्थकों ने होली मनाई। हनुमानगढ़ जंक्शन की अनाज मंडी स्थित मंदिर में भी होली महोत्सव कार्यक्रम हुआ। टाउन स्थित पशु फाटक गोशाला परिसर में भी होली उत्सव मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

पारंपरिक व हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का त्यौहार
पीलीबंगा. क्षेत्र में होली का त्योहार उल्लास के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया गया। शहर में अलग-अलग दो स्थानों पर चल रहे कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा चंग की थाप पर होली की धमाल प्रस्तुत की गई । इससे पूर्व भागवत सब समिति द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर डीजे के साथ कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। नागरिकों द्वारा खूब रंग व गुलाल खेलते हुए एक दूसरे को होली के त्यौहार की बधाई दी गई। इससे पूर्व बीती रात्रि को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान तथा गांधी स्टेडियम में अलग-अलग स्थान पर होलिका दहन विधि विधान के साथ किया गया। होली की संध्या से पूर्व शहर में अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे भागवत सब समिति व पीलीबंगा सांग समिति के मध्य होलिका दहन को लेकर उपजे विवाद को तहसीलदार की मध्यस्थता से सुलझा दिया गया था। दोनों समितियों द्वारा अलग-अलग स्थान पर होलिका दहन कार्यक्रम किया गया। होली का त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन मुद्दे ग्रहण दिन भर अलग-अलग टीम में बनाकर पुलिस की टोलियां शहर के मुख्य मार्गों पर गश्त करती नजर आई।

Story Loader