24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

चोर गिरोह पहले ट्रैक्टर ट्रॉली को धक्का देकर ले जाते आगे, फिर स्टार्ट कर हो जाते फरार

HANUMANGARH CRIME : जंक्शन पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने वाहन आदि चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

Google source verification

चोर गिरोह पहले ट्रैक्टर ट्रॉली को धक्का देकर ले जाते आगे, फिर स्टार्ट कर हो जाते फरार
– जंक्शन पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा
हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के आरोप में रविन्द्र कुमार उर्फ रवि पुत्र रामकुमार सुथार निवासी रामनगर कॉलोनी कोहला, बलविन्द्र उर्फ बिन्दु पुत्र काला सिंह निवासी बाडा कॉलोनी अनूपगढ हाल टिब्बा कॉलोनी रतिया, हरियाणा, आसु कुमार पुत्र बलविन्द्रसिंह सैनी निवासी रतिया, हरियाणा तथा दया सिंह उर्फ देव उर्फ जसविन्द्र सिह पुत्र फुमन सिंह निवासी बाडा कॉलोनी अनूपगढ़ को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड मंजूर कराया गया। आरोपियों ने वाहन आदि चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर कराया है।
पुलिस के अनुसार 28 फरवरी को मनीष कुमार पुत्र ओमकार निवासी सेक्टर छह जंक्शन ने रिपोर्ट दी थी कि 27 फरवरी को अपना ट्रैक्टर व ट्रॉली घर के आगे खड़ी की थी। रात्रि को कोई अज्ञात उसे चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल की। सुरेशिया चौकी प्रभारी एएसआई मांगेराम ने जांच कर आरोपियों की पहचान की तथा उनको गिरफ्तार किया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई के नेतृत्व में एएसआई मांगेराम, एचसी राजकुमार, नरेश कुमार, कांस्टेबल बलदेव सिंह व शंकरलाल की विशेष भूमिका रही।
यहां वारदातें करना स्वीकारा
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने टाउन थाना क्षेत्र स्थित रामसरा नारायण पैट्रोल पंप के पास से नवम्बर 2023 में टै्रक्टर ट्रॉली चोरी करना स्वीकार किया है। इसके अलावा रतिया क्षेत्र से बाइक चुराने की वारदातों को अंजाम देना भी कुबूला है। आरोपी वाहन को धक्का मारकर थोड़ी दूर ले जाते और फिर उसे स्टार्ट कर चंपत हो जाते।