24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

लघु शंका का बहाना कर शौचालय से फरार बदमाश ने उड़ा रखे पुलिस के होश, अब तक नहीं लगा सुराग

हनुमानगढ़. नकबजनी व चोरी की वारदातों में संलिप्त शातिर चोर व हिस्ट्रशीटर भीम उर्फ भीमड़ा की तलाश में टाउन पुलिस जुटी हुई है। टाउन पुलिस चोरी के एक मामले में भीमड़ा को हरिद्वार लेकर गई थी। वहां लघुशंका करने के बहाने वह भागने में कामयाब रहा।

Google source verification

लघु शंका का बहाना कर शौचालय से फरार बदमाश ने उड़ा रखे पुलिस के होश, अब तक नहीं लगा सुराग
– हरिद्वार में पुलिस की गिरफ्त से शातिर चोर के भागने का मामला
हनुमानगढ़. नकबजनी व चोरी की वारदातों में संलिप्त शातिर चोर व हिस्ट्रशीटर भीम उर्फ भीमड़ा की तलाश में टाउन पुलिस जुटी हुई है। टाउन पुलिस चोरी के एक मामले में भीमड़ा को हरिद्वार लेकर गई थी। वहां लघुशंका करने के बहाने वह भागने में कामयाब रहा। अब दो दिन से टाउन व हरिद्वार पुलिस शातिर चोर व एचएस की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है। जानकारी के अनुसार टाउन पुलिस ने टाउन की मीरा कॉलोनी निवासी भीम उर्फ भीमड़ा पुत्र पुरखाराम को 11 फरवरी को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया था। उसे पुलिस पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पूछताछ में भीम उर्फ भीमड़ा ने 12 वारदातें स्वीकार की। चुराया गया कुछ सामान हरिद्वार में बेचने की जानकारी दी। इस पर गत दिनों टाउन पुलिस की एक टीम शातिर चोर भीम उर्फ भीमड़ा को साथ लेकर हरिद्वार रवाना हुई। वहां तस्दीक व बरामदगी आदि की कार्रवाई की जानी थी। बताया जा रहा है कि हरिद्वार पहुंचने पर रविवार को भीम उर्फ भीमड़ा लघुशंका करने का बहाना बनाकर टाउन पुलिस को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गया। गौरतलब है कि 8 फरवरी को टाउन के वार्ड 44 निवासी अचल कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि वह बीमार होने के कारण दिल्ली गया था। जब वह घर वापस आया तो उसके घर के ताले टूटे हुए थे। घर से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी व 150 यूएस डॉलर कोई अज्ञात चुराकर ले गया। इसके बाद तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
चिट्टा तस्करी मामले में सप्लायर गिरफ्तार
हनुमानगढ़. सदर पुलिस ने 14 ग्राम चिट्टा बरामदगी मामले में सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह (35) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव चक ज्वालासिंहवाला, टाउन के रूप में हुई है। सदर थाना प्रभारी लखवीर सिंह ने बताया कि 14 ग्राम चिट्टा बरामदगी के मामले में हेरोइन सप्लायर गुरप्रीत सिंह को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया। इस मामले में 14 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार कुलदीप उर्फ सन्नी (31) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी वार्ड 23, लोहिया कॉलोनी, टाउन ने रिमांड अवधि के दौरान खुलासा किया था कि उसने गुरप्रीत सिंह से हेरोइन खरीदी थी। गुरप्रीत सिंह के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट व एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। उसे अनुसंधान के बाद मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया। गौरतलब है कि टाउन पुलिस ने 7 नवंबर 2022 की रात्रि को एचएमएच नहर की नाइयों वाली पुली पर कुलदीप उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 14 ग्राम स्मैक बरामद की गई।