
पत्नी व बच्चे की चाकू से गोद कर हत्या कर फरार हुए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हनुमानगढ़। भादरा कस्बे के वार्ड नं. 7 हाथीपुराबास में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इससे पूरा कस्बा गमगीन हो रहा है। घटना के तहत एक युवक ने पत्नी व बच्चे की हत्या कर दी। सोमवार को मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार मृतका किराए के मकान में अपने मौसेरे भाई के साथ लव मैरिज कर रह रही थी।
मृतका की उम्र 21 वर्ष थी। मृतका राधारानी उर्फ राधिका व उसके छह माह के बच्चे प्रोमिश की शनिवार की रात्रि समय उसके पति प्रेम मेघवाल ने हत्या कर दी। इसके बाद युवक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों का आपस में झगड़ा हुआ था। इस वजह से हत्या हुई।
युवती व बच्चे की हत्या कर उसका साथी प्रेम मेघवाल पुत्र महेन्द्र मेघवाल निवासी भिरानी घटनास्थल से फरार हो गया। जिसे गांव गोगामेड़ी में गोगामेड़ी पुलिस के हवलदार प्रवीण श्योराण, अरप्रीत सिंह, राजकुमार ने पकडकऱ संदिग्ध अवस्था के चलते उसका पता लेकर भादरा पुलिस टीम को सूचना देकर उसके घर भेजा गया।
पुलिस टीम ने घर पर पहुंचने पर कमरे में युवती राधारानी उर्फ राधिका पुत्री राजेन्द्र मेघवाल निवासी चुली बगडिय़ान व उसके छह माह के बच्चे प्रोमिश का शव मिला। शवों पर चाकू के वार किए गए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक संजीव कटेवा व भादरा थाना के एसआई वीरचन्द टीम सहित मौके पर पहुंचे।
मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई जाकर जांच करवाई गई। इसके बाद युवती के परिजनों को सूचना देकर भादरा बुलाया गया। परिजनों के पहुंचने में विलम्ब होने के चलते भादरा पुलिस ने शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। भादरा पुलिस उप अधीक्षक संजीव कटेवा ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह करवाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार युवक प्रेम मेघवाल पुत्र महेन्द्र मेघवाल अपनी मौसी की लडक़ी राधिका से लव मैरिज कर भादरा में किराए के मकान में रहते हुए केले के गोदाम में मजदूरी का काम कर रहा था। इस घटना को लेकर मृतका राधारानी उर्फ राधिका के पिता राजेंद्र मेघवाल निवासी चुली बगडिय़ान ने भादरा पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है कि उसकी पुत्री राधारानी उर्फ राधिका लगभग दो वर्ष पूर्व प्रेम कुमार मेघवाल पुत्र महेंद्र मेघवाल निवासी भिरानी के साथ लव मैरिज की थी।
इनकी लव मैरिज के बाद मेरी पुत्री राधारानी उर्फ राधिका प्रेम कुमार के साथ भादरा में किराए के मकान में रहने लगी। छह माह पहले उसके एक पुत्र का जन्म हुआ था। पिछले तीन-चार माह से प्रेम कुमार के साथ अनबन चल रही थी। राधिका ने अपने पिता को फोन कर प्रेम कुमार द्वारा मारपीट करने की जानकारी दी थी। पांच जनवरी को उसे सूचना मिली की प्रेम कुमार ने उसकी पुत्री राधारानी उर्फ राधिका व उसके पुत्र प्रोमिश की चाकू से चोटें मारकर हत्या कर दी। भादरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
06 Jan 2025 09:26 am
Published on:
05 Jan 2025 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
