मशीनों की संभाल व भर्ती की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं
जिला मुख्यालय पर स्थापित सहकारी धागा मिल को चलाने का मामला
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर स्थित सहकारी स्पिनिंग मिल को चलाने की घोषणा के बाद राज्य की गहलोत सरकार इसमें धागे का उत्पादन शुरू करने को लेकर ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रही। जिस तरह से राज्य की गहलोत सरकार ने सत्ता में आने के बाद भी इसको चलाने की घोषणा करने में चार वर्ष का समय लगा दिया, उसी तरह अब इसमें उत्पादन शुरू करने में देरी कर रही है। स्थिति यह है कि घोषणा के तीन माह बाद भी मशीनों के रख-रखाव सहित उत्पादन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जिस रफ्तार से मिल संचालन मामले में काम चल रहा है, उससे यह लग रहा है कि इसमें धागा उत्पादन शुरू करने के प्रति राज्य सरकार ज्यादा गंभीर नहीं है। चुनावी बरस में सभी को इंतजार है कि कब मिल में धागे का उत्पादन शुरू हो। जन भावनाओं का ख्याल कर जिस तरह सरकार ने मिल चलाने की घोषणा की है, उसी मनोयोग से यदि इसके संचालन का प्रयास करेगी तभी मिल में धागे का उत्पादन फिर से शुरू हो सकेगा। अगर मिल में फिर से मशीनें चलती है तो निश्चित ही हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार की घोषणा के बाद सहकारी स्पिनिंग मिल संचालन को लेकर राजस्थान राज्य सहकारी स्पिनिंग एवं जिनिंग मिल्स फैडरेशन लिमिटेड (स्पिनफैड) की साधारण सभा की बैठक पांच अप्रैल को जयपुर के सहकार भवन में हुई थी। इसमें हनुमानगढ़ की धागा मिल को चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभी ने मिलकर हनुमानगढ़ की धागा मिल को स्वतंत्र इकाई घोषित कर इसे चलाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की थी। सभी सदस्यों की सहमति से हनुमानगढ़ मिल को चलाने की कार्य योजना बनाकर सरकार को भिजवाने का निर्णय पारित किया गया था। लेकिन इसके बाद मिल संचालन का मामला किस स्थिति में है, इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है।
पत्रिका ने सबको जगाया
सात वर्ष पहले हनुमानगढ़ में सहकारी धागा मिल में तालाबंदी करने पर पत्रिका ने ‘आन पर आंच’ शीर्षक से अभियान चलाकर खबरों के माध्यम से सबको जागरूक किया। इसके बाद राज्य की गहलोत सरकार ने मिल चलाने की घोषणा की है। अब स्पिनफैड की आमसभा में हनुमानगढ़ मिल को अलग इकाई बनाने पर चर्चा कर इसे चलाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। अगर मिल में उत्पादन शुरू होता है तो कई बेरोजगार हाथों को रोजगार मिलेगा। शहर के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
बढ़ रहा इंतजार
चुनावी बरस में शहर के लोगों को मिल के जल्द चलने का इंतजार है। मिल श्रमिकों का कहना है कि सरकार की मंशा ठीक होती तो मिल में मशीनों की संभाल शुरू हो जाती। स्टॉफ आदि की भर्ती की प्रक्रिया अब तक शुरू हो जाती। परंतु अभी तक ऐसी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। कुछ महीने बाद आचार संहिता लगने पर क्या होगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। बेहतर होगा कि टाइमपास की नीति को छोडकऱ सरकार सभी तरह की तैयारी जल्द पूरी कर मिल में उत्पादन शुरू करवाए।
……वर्जन….
बीते दिनों स्पिनफैड संचालन मंडल की बैठक में हनुमानगढ़ की स्पिनिंग मिल को फैडरेशन से अलग करके इसे स्वतंत्र इकाई घोषित करने का निर्णय ले लिया गया है। अब मिल संचालन मामले में आगे की प्रकिया विचाराधीन है।
-चौधरी विनोद कुमार, विधायक, हनुमानगढ़