
रूके हुए काम फिर अटके, पौने चार करोड़ की लागत से अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया अटकी
इतना लगेगा समय
हाउसिंग बोर्ड से अम्बेडकर चौक आने के लिए पांच मिनट लगेंगे। नगर परिषद के अनुसार इस रेलवे लाइन पर ५.५ गुणा २.७ मीटर के बॉक्स रखे जाएंगे। इस अंडरपास पर करीब ३.८६ करोड़ का आंकलन किया गया है। गत विधानसभा चुनाव से पहले रेलवे जनरल एरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) को अप्रूवड कर चुकी है। इस मार्ग पर अंडरपास की लंबाई दोनों तरफ ६०-६० मीटर होगी। यहां के नागरिकों के लिए दोनों तरफ ३.५ मीटर सड़क की चौड़ाई होगी और ०.२५ मीटर पर ड्रैनेज सिस्टम के लिए नाले का निर्माण करने की भी योजना बनी हुई है। मास्टर प्लान में अम्बेडकर चौक से नवनिर्मित डिवाइडर वाली सड़क से होते हुए कब्रिस्तान की दीवार तक सड़क की चौड़ाई सौ फीट है। इसके आगे जाकर सड़क की चौड़ाई ८० फीट है। विधानसभा चुनाव से पहले नगर परिषद ने सड़क के सेंटर प्वाइंट से ४०-४० फीट सड़क के हिसाब से अतिक्रमण चिन्हित करते हुए लाल निशान लगाए थे।
१५ बॉक्स रखे जाएंगे
अंडरपास के निर्माण में १५ प्रीकास्ट बॉक्स लगेंगे। रेलवे लाइन के नीचे ओपन कट तरीके से बॉक्स रखे जाएंगे। इसका मतलब यह है कि पांच से छह घंटे के लिए रेलवे की पटरी के कुछ हिस्से को हटाया जाएगा।
और इस समय सीमा के दौरान बॉक्स रखने का काम होगा।प्रीकास्ट बॉक्स की ऊंचाई व चौड़ाई अंदर की तरफ ५.५ गुणा २.७ मीटर होगी।
Updated on:
11 Jun 2024 09:38 pm
Published on:
11 Jun 2024 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
