
बेरोजगारी भत्ते में नहीं हो देरी, अब मोबाइल मैसेज से ही दे रहे नियुक्ति, 114544 बेरोजगार आशार्थियों को सरकारी विभाग आवंटित
बेरोजगारी भत्ते में नहीं हो देरी, अब मोबाइल मैसेज से ही दे रहे नियुक्ति, प्रदेश में 114544 बेरोजगार आशार्थियों को सरकारी विभाग आवंटित
-बेरोजगार आशार्थियों की इंटर्नशिप प्रक्रिया में नई व्यवस्था लागू
-प्रदेश में 114544 बेरोजगार आशार्थियों को सरकारी विभाग आवंटित
पुरुषोत्तम झा. हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में पंजीकृत स्नातक बेरोजगारों को सरकारी कार्यालयों में अब अस्थाई नियुक्ति दी जा रही है। इसमें इनको अब चार घंटे कार्यालय में कार्य करना होगा। इसमें सभी बेरोजगारों को सरकारी कार्यालयों में इंटर्नशिप करवाई जा रही है। प्रदेश में हाल ही में कुल ११४५४४ बेरोजगार आशार्थियों को सरकारी विभाग आवंटित किए गए हैं। इसमें अब बेरोजगारों को सहमति देनी होगी। इसकी अवधि दो जून निर्धारित की गई है। कलक्टर हनुमानगढ़ ने नवाचार करते हुए अब मोबाइल मैसेज के माध्यम से ही नियुक्ति देने की व्यवस्था लागू की है। पूर्व में पोर्टल आदि के माध्यम से सूचना देने पर अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग में देरी होती थी। लेकिन अब जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने नवाचार करते हुए सहमति पत्र देने की व्यवस्था में मोबाइल मैसेज को ही मान्य करते हुए तत्काल नियुक्ति देने की व्यवस्था लागू की है। इसमें पंजीकृत बेरोजगारों को ४००० व महिला व विशेषयोग्यजनों को ४५०० रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देय है। एक माह से अधिक अनुपस्थित होने पर बेरोजगारी भत्ता बंद करने का नियम है। राज्य में प्रतिवर्ष दो लाख बेरोजगारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। परिवार में एक से अधिक बेरोजगार हैं तो वह उक्त योजना के तहत योग्य हैं। इनमें जन आधार कार्ड के अनुसार अधिकतम दो व्यक्तियों को बेरोजगारी भत्ता देय होगा। आवेदन के लिए वर्ष में एक बार एक अप्रैल से तीस जून तक खोलने की व्यवस्था की गई है। प्रोफेशनल डिग्री होने की स्थिति में तत्काल तथा नहीं होने की स्थिति में तीन माह का प्रशिक्षण देकर उन्हें सरकारी कार्यालयों में इंटर्नशिप करवा रही है। जिससे इन्हें सरकारी कामकाज का ज्ञान हो सके।
प्रदेश में इतने को विभाग आवंटित
प्रदेश में मई २०२२ में कुल ११४५४४ बेरोजगार आशार्थियों को सरकारी विभाग आवंटित किए गए हैं। इसमें अजमेर जिले में २०२०, अलवर ६०५०, बांसवाड़ा ३३७९, बारां १८३७, बाड़मेर ३१९७, भरतपुर ३७५८, भीलवाड़ा १८९७, बीकानेर १८२५, बूंदी १८५०, चितौडग़ढ़ ७६१, चूरू ४६८९, दौसा ७३७८, धौलपुर ९०१, डूंगरपुर १८३६, श्रीगंगानगर २६२७, हनुमानगढ़ जिले में ५४५१ को सरकारी विभाग आवंटित किया गया है। इसी तरह जयपुर में १५५७१, जैसलमेर ९२०, जालौर १६६९, झालावाड़ में १९१६, झुंझुनू ५९३२, जोधपुर ४१२५, करौली ४११४, कोटा १३१७, नागौर ११८५२, पाली १९५२, प्रतापगढ़ ८०७, राजसमंद २५८, सवाइ माधोपुर ४७३९, सीकर ७१८०, सिरोही ६८५, टोंक १०४९, उदयपुर ९४२ बेरोजगारों को विभाग आवंटित किया गया है।
ऊंट के मुंह में जीरे के समान
नियमानुसार सरकार ने अब सरकारी विभागों में चार घंटे कार्य करने पर ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की व्यवस्था लागू है। मगर युवाओं का कहना है कि सरकार जब बेरोजगार आशार्थियों को सरकारी दफ्तरों में काम पर लगा रही है तो उसे बेरोजगारी भत्ता भी सम्मानजनक तरीके से देनी चाहिए। क्योंकि बढ़ रही महंगाई में यदि वह प्रतिदिन सरकारी दफ्तर में जाकर कामकाज करेगा तो परिवहन खर्च पर ही बड़ी राशि खर्च हो जाएगी। सरकार को चाहिए कि बेरोजगारी भत्ते के साथ ही परिवहन भत्ता भी स्वीकृत करे। जिससे सम्मानजक तरीके से वह कार्य कर सकें। बेरोजगारी भत्ता तो वैसे भी ऊंट के मुंह में जीरे के समान ही है।
.......वर्जन.....
नई व्यवस्था से राहत
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत जिले को बेरोजगार आशार्थी आवंटित हुए हैं। इनको सरकारी विभागों में नियुक्ति देने से पूर्व सहमति देना होगा। नियुक्ति देने में विलंब नहीं हो, इसे लेकर हनुमानगढ़ कलक्टर ने नवाचार करते हुए मोबाइल मैसेज के माध्यम से ही ज्वाइनिंग देने की व्यवस्था लागू की है।
-विनोद गोदारा, कार्यवाहक जिला रोजगार अधिकारी हनुमानगढ़
Published on:
01 Jun 2022 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
