scriptखेतों में चोरों का धावा, किसानों की खून-पसीने की कमाई का लाखों रुपए का सामान चोरी | Patrika News
हनुमानगढ़

खेतों में चोरों का धावा, किसानों की खून-पसीने की कमाई का लाखों रुपए का सामान चोरी

हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के गांव चोटियांवाली ढाणी रोही स्थित लगभग एक दर्जन खेतों में चोरी, अज्ञात चोरों ने बैटरी, मशीन, सोलर प्लेट, यूरिया-डीएपी थैले वगैरह किए चोरी, टाउन थाना पुलिस कर रही जांच

हनुमानगढ़May 16, 2024 / 10:44 am

adrish khan

Theft in the fields located in village Chotianwali Dhani Rohi of Hanumangarh Town police station area, battery, machine, solar plate, urea-DAP bags etc. were stolen.

Theft in the fields located in village Chotianwali Dhani Rohi of Hanumangarh Town police station area, battery, machine, solar plate, urea-DAP bags etc. were stolen.

हनुमानगढ़. गांव चोटियांवाली ढाणी रोही स्थित लगभग एक दर्जन खेतों में चोरों ने धावा बोल बैटरी, मशीन, सोलर प्लेट, यूरिया-डीएपी के थैले आदि सामान चुरा लिया। इस संबंध में टाउन थाने में दो जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस के अनुसार साहबराम पुत्र रामरख जाट निवासी चक पांच एआरडब्ल्यू चोटियांवाली ढाणी ग्राम पंचायत सहजीपुरा ने रिपोर्ट दी कि उसके चक पांच एआरडब्ल्यू स्थित खेत से 19 अप्रेल की रात्रि को अज्ञात चोर बैटरी चुरा ले गया। अगली सुबह खेत गया तो पता चला कि रात के समय बलवन्त राम पुत्र पतराम चोटिया की मशीन, बैटरी, सोलर प्लेट, रामलाल पुत्र जगमार राम की मशीन व बैटरी, शिशपाल पुत्र चुन्नीराम की मशीन बैटरी प्लेट, सतपाल पुत्र मोहन लाल की मशीन बैटरी प्लेट, योगेश पुत्र साहबराम की बैटरी मशीन प्लेट, दौलतराम पुत्र सुल्तानराम दूधवाल, पृथ्वीराज पुत्र रामकरण निवासी गांव 4 एआरडब्ल्यू दूधवाली ढाणी, जगजीत सिंह पुत्र धीचर सिंह, सहजपाल पुत्र गुरा सिंह निवासी 36 एसएसडब्ल्यू तथा राकेश कुमार पुत्र बेगराज निवासी गांव चोटियांवाली ढाणी के खेत से भी सौर ऊर्जा प्लेट, मशीन, साफ्ट, यूरिया व डीएपी के तीन थैले चोरी हो गए। आसपास पड़ताल की तो सामने आया कि रणजीत पुत्र साहबराम नायक व ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी चोटियांवाली ढाणी ने उसके व अन्य किसानों के खेत से उक्त सामान चुराया है। पुलिस ने रणजीत व ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धोक लगाने मंदिर गए श्रद्धालु की पार्किंग से बाइक चोरी

हनुमानगढ़. भद्रकाली मंदिर में धोक लगाने आए श्रद्धालु की बाइक अज्ञात जना चुराकर ले गया। इस संबंध में टाउन थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार जोगेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वार्ड पांच, गांव सूरेवाला पीएस टिब्बी ने रिपोर्ट दी कि वह 15 अप्रेल की दोपहर को अपनी बाइक आरजे 31 एसएम 5456 पर सवार होकर भद्रकाली मंदिर गया था। बाइक को पार्किंग में खड़ी कर मंदिर में चला गया। करीब बीस मिनट बाद उसने पार्किंग में बाइक संभाली तो नहीं मिली। कोई अज्ञात जना उसे चुराकर ले गया।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म मामले में युवक गिरफ्तार

हनुमानगढ़. विवाह का झांसा देकर युवती से बलात्कार के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी एससीएसटी सैल सीओ रणवीर साईं ने बताया कि महिला थाने में पिछले साल 11 नवम्बर को पीडि़ता ने मामला दर्ज कराया था। उसने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी अभय अरोड़ा पुत्र जसवीर सिंह निवासी दुर्गा विहार, गली नम्बर दो, श्रीगंगानगर उसके साथ एक निजी बैंक में नौकरी करता था। आरोपी उससे सीनियर था। उसने विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म किया तथा जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News/ Hanumangarh / खेतों में चोरों का धावा, किसानों की खून-पसीने की कमाई का लाखों रुपए का सामान चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो