
दुकान में काम करने वालों ने लगाया सेठ को चूना, साढ़े आठ लाख का सामान पार
दुकान में काम करने वालों ने लगाया सेठ को चूना, साढ़े आठ लाख का सामान पार
- जंक्शन स्थित कपड़ों व जूतों की दुकान में चोरी
- आठ कर्मचारियों सहित 10 के खिलाफ मामला दर्ज
हनुमानगढ़. दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही सेठ को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। दुकान से करीब आठ लाख रुपए का सामान पार कर दिया। जब दुकान मालिक को इसका पता लगा तो करीब दो लाख रुपए कीमत का सामान तो लौटा दिया तथा शेष सामान खुर्द-बुर्द करने की बात कह दी। इस संबंध में दुकान मालिक ने आठ कर्मचारियों सहित कुल दस जनों के खिलाफ मंगलवार को जंक्शन थाने में मामला दर्ज कराया।
सतेन्द्र बंसल पुत्र रघुवीर बंसल निवासी दुर्गा कॉलोनी, जंक्शन ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी दुकान जंक्शन बस स्टैंड रोड पर मिर्जा इन्टरनेशनल फ्रेंचाइजी के नाम से है। इसमें वह रेडीमेड कपड़े व जूते, जिन्स, शर्ट, जैकट, टीशर्ट वगैरह विक्रय करता है। दुकान पर सहायक के रूप में राकेश यादव, बब्बू खां, अनीश कुमार, कमल कुमार, दीपा, इन्द्राज, सुखवीर व लवप्रीत सिंह को रखा हुआ था। दुकान पर आने वाले ग्राहकों को यही लोग सामान विक्रय करते थे। कुछ दिन पहले उसे किसी कार्य से शहर से बाहर जाना पड़ा। पीछे से दुकान में कार्यरत कर्मचारियों ने उसकी दुकान से करीब साढ़े आठ लाख रुपए के कपड़े व अन्य सामान चुराकर पार कर दिया। लवप्रीत सिंह व मैट्रो पिज्जा के संचालक दीपक व संदीप आदि को भी चोरी का माल उठवा दिया। जब दो नवम्बर 2021 को उसने अपनी दुकान में सामान सम्भाला तो कर्मचारियों पर सन्देह हुआ। उनसे पूछताछ की तो करीब दो लाख रुपए का सामान अपने घर आदि से लाकर दे दिया। शेष माल की गणना कर लौटाने की बात कही। चार दिसम्बर 2021 को उसने आरोपियों से माल की डिटेल देने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। सतेन्द्र बंसल के अनुसार उसकी दुकान से राकेश यादव, बब्बू खां, अनीश कुमार, कमल कुमार, दीपा, इन्द्राज, सुखवीर, लवप्रीत सिंह आदि ने पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे चोरी-छिपे कुल 8 लाख 33 हजार 320 रुपए का माल चोरी कर लिया। जानकार व्यक्तियों को चोरी का माल देकर खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
15 Feb 2022 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
