अब तक सबसे कम नोहर में तो सबसे ज्यादा हनुमानगढ़ विधानसभा में मतदान
– राजस्थान पत्रिका की वेबसाइट पर पढि़ए खबर…..
हनुमानगढ़. जिले में सुबह नौ बजे तक चुनाव की तस्वीर, नोहर में 10.46त्न, पीलीबंगा विधानसभा में 13.24त्न, भादरा विधानसभा में 11.81त्न, संगरिया विधानसभा में 11.50त्न, हनुमानगढ़ विधानसभा में 12.85त्न मतदान हुआ है । सुबह सात बजे पहले मॉकपाल तथा बाद में नियमानुसार मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। कुछ बूथों पर समय पर तो कुछ पर देरी से मतदान शुरू हुआ। इस वजह से मतदाताओं में रोष भी नजर आया। जंक्शन में एनपीएस स्कूल में बने बूथ पर मतदान दस मिनट की देरी से शुरू हुआ। वहीं भादरा विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर बिजली की दिक्कत आने की सूचना है। ऐसे में वहां पर देरी से मतदान शुरू हुआ। बूथों पर अव्यवस्था की सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी रुकमणि रियार व एसपी राजीव पचार ने पोलिंग बूथों पर जाकर निरीक्षण किया। आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का निर्देश दिया। वहीं अल सुबह करीब छह बजे से पोलिंग बूथों पर मतदान करने को मतदाता पहुंचने लगे थे। पोलिंग शुरू होने पर मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक कतारों में लगकर मतदान किया। इस बार चुनाव में पांचों विधानसभा क्षेत्र में कुल 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। चुनाव के दृष्टिगत जिले की 1297 पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। हनुमानगढ़ जिले में 13 लाख 98 हजार मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। वोटिंग खत्म होने के तत्काल बाद शाम को ईवीएम को जिला मुख्यालय पर स्थित निर्वाचन टीम के समक्ष जमा करवाना होगा। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ जिले में 84.33 प्रतिशत मतदान हुआ था। इससे पहले हुए चुनाव में भी करीब इतना ही मतदान हुआ था। इस बार सबकी नजरें फिर से मतदान प्रतिशत पर टिकी हुई है। बीते कुछ चुनावों में मतदान के मामले में जिला टॉप जिलों में शुमार रहा है। इतने मतदाता लेंगे मतदान में भाग हनुमानगढ़ जिले में 13 लाख 98 हजार मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे। अबकी बार जिले की संगरिया विधानसभा में 226 मतदान केंद्रों के लिए 271 बीयू, 271 सीयू तथा 297 वीवीपैट आवंटित किया गया है। हनुमानगढ़ विधानसभा के 268 मतदान केंद्रों के लिए 321 बीयू, 321 सीयू तथा 348 वीवीपैट, पीलीबंगा के 285 मतदान केंद्रों के लिए 342 बीयू, 342 सीयू तथा 370 वीवीपैट, नोहर विधानसभा के 265 मतदान केंद्रों के लिए 318 बीयू, 318 सीयू तथा 344 वीवीपैट जारी किया गया है। भादरा के 253 मतदान केंद्रों के लिए 303 बीयू, 303 सीयू तथा 328 वीवीपैट का बूथवार आवंटन किया गया है। जिले में चुनाव कार्य में 1297 पोलिंग बूथ के लिए कुल 1555 बीयू, 1555 सीयू तथा 1683 वीवीपैट का आवंटन हुआ है।