21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैविक पद्धति को ही बताया खेती का बेहतर विकल्प

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. भारतीय किसान संघ जिला हनुमानगढ़ के दो दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का समापन हुआ। टाउन के बिशनोई धर्मशाला में आायेजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सूडा ने की।  

less than 1 minute read
Google source verification
जैविक पद्धति को ही बताया खेती का बेहतर विकल्प

जैविक पद्धति को ही बताया खेती का बेहतर विकल्प

जैविक पद्धति को ही बताया खेती का बेहतर विकल्प
-भारतीय किसान संघ जिला अभ्यास वर्ग के समापन कार्यक्रम में बोले वक्ता, दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में उठी विभिन्न तहसील समस्याओं पर जिलाध्यक्ष सूडा ने एक-एक कर तहसील वाइज जवाब दिया
हनुमानगढ़. भारतीय किसान संघ जिला हनुमानगढ़ के दो दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का समापन हुआ। टाउन के बिशनोई धर्मशाला में आायेजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सूडा ने की। दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में उठी विभिन्न तहसील समस्याओं पर जिलाध्यक्ष सूडा ने एक-एक कर तहसील वाइज जवाब दिया। खरीफ 21 का फसल बीमा क्लेम शीघ्र जारी करने, नरमा की तुलवाई में आधा किलो काट बंद करने , कृषि विद्युत कनेक्शन शीघ्र जारी करने, ग्रामीण सड़कों की मरम्मत या पुनर्निर्माण करवाने सहित कुछ अन्य प्रस्ताव पारित हुए। इस दौरान राष्ट्रीय जैविक प्रमुख पद्मश्री हमीचंद पाटीदार ने कहा कि जैविक पद्धति ही अब खेती का भविष्य है। उन्होंने कहा कि ज्यादा पैदा करने की कोशिश में हम धरती को खत्म कर रहे हैं। वर्तमान समय में देश की 32 प्रतिशत भूमि बंजर हो चुकी है। जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री हेमराज ने आगामी प्रांत की विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी। हनुमानगढ़ जिला संगठन गतिविधियों की प्रशंसा की। समापन सत्र में प्रांत मंत्री प्रेम बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद धारणिया, प्रदेश सदस्य रामकुमार खिलेरी, संभाग अधयक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह सिद्धू, प्रांत युवा प्रमुख सिकंदर सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामप्रताप चोटिया, धर्मपाल कड़वासरा, जगसीर जटाना, हनुमान आर्य, किशोर सिंह, प्रगट सिंह, जिला मंत्री प्रवीण लखासर, तहसील अधयक्ष राजेंद्र सिहाग, जयवीर गोदारा, हरिश पचार, नरेंदर छींपा, राजपाल छाबा, मनोहर धारणिया, गोपी राम बेनीवाल, बलराम शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।