
खपत में अव्वल, तंत्र सुधार में फिसड्डी
हनुमानगढ़.
सर्किल हनुमानगढ़ ने बिजली खपत में जोधपुर डिस्कॉम के सभी सर्किल को पीछे छोड़ दिया है। इस तरह हनुमानगढ़ अब खपत मामले में पहले स्थान पर पहुंच गया है। मगर जिले के विद्युत तंत्र की हालत आज भी नाजुक है। स्थिति यह है कि सर्किल में 1964 में बने 132 केवी के जीएसएस में बिजली सिस्टम में सुधार नहीं हुआ। यानि 54 वर्षों में उसी जीएसएस से लोगों को बिजली सप्लाई दी जा रही है। वहीं शहर में 1966 में बिछी बिजली लाइनों से बिजली सप्लाई हो रही है।
52 वर्ष पुरानी बिजली लाइनों के सहारे विद्युत आपूर्ति होने से आए दिन ट्रिपिंग व बिजली फाल्ट की समस्या आम बात हो गई है। इसके अलावा जिले में लगे बिजली ट्रांसफार्मर जलने, ङ्क्षचगारी निकलने आदि की घटनाएं भी ज्यादा हो रही है। सोचने की बात है कि डिस्कॉम के पास विद्युत तंत्र मजबूत नहीं है, इसके बावजूद खपत लगातार बढ़ रही है। वहीं यहां फैक्ट्रियां भी अन्य जिले के मुकाबले नाममात्र ही है। हालांकि डिस्कॉम अधिकारियों का मानना है कि हनुमानगढ़ जिले में धान की फसल ज्यादा होती है। साथ ही जिले में कृषि कनेक्शन ज्यादा हैं। फिलहाल धान की रोपाई का सीजन चल रहा है।
इस वजह से भी बिजली की खपत बढ़ी है। डिस्कॉम आंकड़ों पर नजर डालें तो हनुमानगढ़ सर्किल में 24.24 प्रतिशत बिजली की खपत बढ़ी है। दूसरे स्थान पर बीकानेर सर्किल रहा है। यहां बिजली खपत 20.62 प्रतिशत, जबकि तीसरे नंबर पर जोधपुर है। यहां 20.36 प्रतिशत बिजली की खपत हो रही है। हैरानी की बात यह है कि जोधपुर डिस्कॉम के पाली और जोधपुर सर्किल ऐसे हैं जहां बिजली कनेक्शन हनुमानगढ़ से दो गुणा हैं। फिर भी दोनों सर्किल की खपत नाममात्र की है।
यह माना कारण
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एमएस चारण ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में कृषि कनेक्शन 26298 हंै। साथ ही यहां धान की फसल सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में राइस बेल्ट होने के कारण ट्यूबवैल ज्यादा चलते हैं। इससे भी बिजली की खपत काफी बढ़ती है। इसके अलावा बारिश का कम होना, डिस्कॉम की दो योजनाओं में घरेलू कनेक्शनों की संख्या में बढ़ोतरी, गर्मी की अधिकता भी मुख्य कारण बताया है।
दस सर्किल में खपत की स्थिति
सर्किल खपत
जोधपुर सिटी 7.14
जोधपुर सर्किल 20.36
पाली 8.18
सिरोही 6.75
जालौर 4.72
बाड़मेर 1.68
जैसलमेर 4.60
बीकानेर सिटी 21.94
बीकानेर जिला 20.62
चूरू 18.95
हनुमानगढ़ 24.24
श्रीगंगानगर 17.96
कहां कितने कनेक्शन
जिला कनेक्शन
हनुमानगढ़ 348642
बाडमेर 357498
जैसलमेर 103621
श्रीगंगानगर 365891
जोधपुर सिटी 271802
जोधपुर सर्किल 426306
पाली 495672
चूरू 361142
जालौर 313653
सिरोही 211654
बीकानेर सर्किल 226183
नहीं मिल रही पूरी बिजली
माकपा नेता रघुवीर वर्मा ने बताया कि जिले के किसानों को आठ घंटे की बजाय महज छह घंटे बिजली दी जा रही है। उसमें भी दो घंटे की कटौती की जा रही है। जबकि खपत में प्रथम रहना चिंता की बात है।
गड़बड़ाया बिजली तंत्र
स्थानीय नागरिक मोहनलाल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर बिजली तंत्र बुरी तरह गड़बड़ाया हुआ है। संगरिया रोड पर स्थित जीएसएस के बाहर लगा बिजली ट्रांसफार्मर अब तक तीन चार बार जल चुका है। डिस्कॉम को बिजली तंत्र मजबूत करना चाहिए।
Published on:
01 Jul 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
