26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘व्यापार संघ प्रदेशाध्यक्ष बोले, व्यापारी सरकार को चलाने में निभाते हैं अहम भूमिका’

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबुलाल गुप्ता के हनुमानगढ़ आगमन पर मंगलवार को जंक्शन व्यापार मंडल धर्मशाला में स्वागत किया गया। टाउन व जंक्शन की समस्त व्यापारिक संस्थाओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

less than 1 minute read
Google source verification
'व्यापार संघ प्रदेशाध्यक्ष बोले, व्यापारी सरकार को चलाने में निभाते हैं अहम भूमिका'

'व्यापार संघ प्रदेशाध्यक्ष बोले, व्यापारी सरकार को चलाने में निभाते हैं अहम भूमिका'

'व्यापार संघ प्रदेशाध्यक्ष बोले, व्यापारी सरकार को चलाने में निभाते हैं अहम भूमिका'
-विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता का किया स्वागत

हनुमानगढ़. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबुलाल गुप्ता के हनुमानगढ़ आगमन पर मंगलवार को जंक्शन व्यापार मंडल धर्मशाला में स्वागत किया गया। टाउन व जंक्शन की समस्त व्यापारिक संस्थाओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें व्यापार संघ, व्यापार मण्डल, फूडग्रेन व्यापार मण्डल, खाद्य व्यापार संघ, फूडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन, व्यापार संघ हनुमानगढ़ टाउन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष बाबुलाल गुप्ता ने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी सरकार को चलाने में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए सरकार को भी चाहिए कि सरकार व्यापारियों के हितों के लिए काम करें। मुख्य रूप से जीएसटी, सीआरएम बंद करवाने, गेहूं व धान की खरीद के लिए जन आधार कार्ड की बाध्यता को समाप्त करने, धान व सर्मथन मूल्य पर खरीद आढतियों द्वारा करने पर चर्चा की गई। उन्होने समस्त व्यापारियों को आश्वस्त किया कि इस संबंध में व्यापारियों का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से जल्द ही मिलकर समाधान करवाने की मांग करेगा। कार्यक्रम के अंत में समस्त व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारयों ने प्रदेशाध्यक्ष बाबुलाल गुप्ता का अभिनंदन किया। इस मौके पर श्रीगंगागनर जिलाध्यक्ष रतनलाल गोयल, हनुमान गोयल गंगानगर, विनय जिंदल गंगानगर व्यापार संघ अध्यक्ष राजकुमार हिसारिया, सचिव रमेश मोहता, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, सचिव तरूण कौशल, फूडग्रेन व्यापार मण्डल अध्यक्ष महावीर सहारण, सचिव अनिल बंसल, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष सुमित रिणवां, सचिव विजय धींगड़ा, फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन टाउन के अध्यक्ष संतराम जिंदल, सचिव अमित गोदारा, विनय सिंगला, सुभाष सिंगला, अजय सर्राफ, व्यापार संघ टाउन के प्रतिनिधि अतुल धींगड़ा, मोनू गर्ग, मोहित बलाडिय़ा, शंकर लाल जैन, कमल गोयल, राजेश जिन्दल, रमेश जिंदल, विनय सिंगला, सूरजभान मित्तल, सुरेंद्र बलाडिय़ा, अमरनाथ सिंगला, सुभाष सिंगला, अंशु कटारिया, अनुराग बंसल व अन्य व्यापारी मौजूद थे।