25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा! यहां चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, डिब्बे पीछे छोड़ एक किलोमीटर तक दौड़ा, कई यात्री गंभीर घायल

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Train Accident

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन के पास गांव जोड़कियां में हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर रेलखंड पर शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे हनुमानगढ़ से गंगानगर जा रही रेलगाड़ी के इंजन का हुक खुल गया। इससे रेलगाड़ी के डिब्बे पीछे रह गए और इंजन लगभग 1 किलोमीटर आगे चला गया। घटना की जानकारी जैसे ही ड्राइवर को लगी उसने इंजन रोका और वापिस लिया। इस दौरान ड्राइवर की लापरवाही से इंजन तेजी से डिब्बों से टकरा गया। जोर के झटके से इंजन के डिब्बे से टकराने पर रेल गाड़ी में सवार यात्री चोटिल हो गए। लगभग एक दर्जन यात्रियों के साधारण और आधा दर्जन यात्रियों के गंभीर चोटें आई।

हादसे की सूचना रेलगाड़ी के गार्ड में हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन को पड़ी। इसके बाद रेलवे चिकित्सा दल रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस और हनुमानगढ़ चिकित्सा प्रशासन का दल भी मौके पर पहुंचा।

खास बात यह रही कि 15 मिनट में दूसरी बार रेल इंजन का हुक डिब्बों से अलग हुआ। रेलगाड़ी सुबह लगभग 7:15 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन से रवाना हुई लगभग 3 किलोमीटर चलने के बाद इंजन का हुक डिब्बों से अलग हो गया। चालक ने तत्परता दिखाते हुए इंजन को वापस जोड़ लिया, लेकिन रेलगाड़ी लगभग 5 किलोमीटर चलकर गांव जोड़कियां के पास पहुंची थी कि पुण खुल गया और इंजन लगभग एक किलोमीटर आगे चला गया। पता लगने पर चालक ने इंजन को रोका वापस पीछे आया। इस दौरान चालक दल ने लापरवाही सामने आई। जब इंजन को डिब्बों से जोड़ा जा रहा था तो इंजन तेज झटके के साथ डिब्बों से जा टकराया। अचानक टकराने से जोर का झटका लगा और डिब्बे में सवार यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद रेलगाड़ी में अफरा-तफरी मच गई। शेखचिल्ली आउट होने लगी। कुछ यात्री ड्राइवर को पीटने के लिए भी दौड़े, लेकिन उसने भाग कर जान बचाई।

घायल की सूचना पर जंक्शन रेलवे स्टेशन से अधिकारी चिकित्सा दल रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों और स्टेशन अधीक्षक की क्लियरेंस के बाद गाड़ी श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुई।