25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

एक नहीं तीन नाम से मशहूर भगतजी, चोरी के बीस मामले पहले से दर्ज

हनुमानगढ़. एक नहीं बल्कि तीन नाम से मशहूर भगतजी। चोरी के भी पहले से बीस मामले दर्ज। अब इक्कीसवें मामले में उसे हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Google source verification

एक नहीं तीन नाम से मशहूर भगतजी, चोरी के बीस मामले पहले से दर्ज
– अब दिसम्बर में दर्ज मामले में किया गिरफ्तार
– आरोपी युवक से चोरीशुदा चांदी के सिक्के बरामद
हनुमानगढ़. एक नहीं बल्कि तीन नाम से मशहूर भगतजी। चोरी के भी पहले से बीस मामले दर्ज। अब इक्कीसवें मामले में उसे हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। जंक्शन की मलकीतसिंह कॉलोनी स्थित घर से चोरी मामले में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया। आरोपी सुभाष उर्फ शास्त्री उर्फ भगतजी (40) पुत्र ओमप्रकाश निवासी डंडी रोड वार्ड 6, गुरुद्वारा साहिब के सामने, रावला हाल किराएदार सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर को जंक्शन पुलिस रविवार को सादुलशहर से राउंडअप कर हनुमानगढ़ लाई तथा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। महत्वपूर्ण यह कि आरोपी पर पहले से चोरी के करीब बीस मामले दर्ज हैं। अब उसे दिसम्बर 2021 में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया।
जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि 27 दिसम्बर को धर्मपाल पुत्र बीरबलराम जाट निवासी मलकीत सिंह कॉलोनी ने रिपोर्ट दी थी कि उसके सूने मकान में घुसकर अज्ञात जना एक लाख रुपए नकद, सोने का सिक्का, तीन चांदी के सिक्के, झूमके, सोने की चेन, एलईडी आदि चुरा ले गया। जांच के दौरान पुलिस ने पिछले दिनों इस प्रकरण में मुकेश उर्फ भीमा निवासी नोहर व सुरेन्द्र पुत्र सहीराम लोहार निवासी पक्का सारणा को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। इस मामले में मुकेश उर्फ भीमा व सुरेन्द्र लोहार से हुई पूछताछ में सुभाष उर्फ शास्त्री उर्फ भगतजी की संलिप्तता भी सामने आई। अब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा चांदी के दो सिक्के बरामद किए गए। आरोपी सुभाष उर्फ शास्त्री के खिलाफ चोरी व आम्र्स एक्ट के रावला, घड़साना, खाजूवाला, बीकानेर, अनूपगढ़, नागौर, हनुमानगढ़ में 20 मुकदमे दर्ज हैं।
चोरी करने से रोका तो मारपीट
हनुमानगढ़. गांव लखूवाली में चोरी करने से रोकने पर एक जने से मारपीट की गई। इस संबंध में टाउन थाने में नूर जमाल (48) पुत्र सफी मोहम्मद निवासी लखूवाली ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसने बकरियां व भेड़ें पाल रखी हैं। उनको बांधने के लिए बाड़ा बना रखा है। शनिवार रात करीब 12 बजे हामीन उर्फ लम्बा पुत्र मोहम्मद सदीक व 3-4 अन्य जने उसके बाड़े में घुसे और बकरा चोरी कर ले गए। उसे पता लगा तो रोकने का प्रयास करते हुए उनका पीछा किया। आरोपियों ने उससे लाठी से मारपीट की।