बैंक से दो करोड़ 86 लाख हुए पार, साइबर थाने में मामला दर्ज
हनुमानगढ़. जंक्शन क्षेत्र में एयू बैंक में बुधवार को ग्राहक के खाते से बड़ी रकम पार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अमनदीप पुत्र कश्मीर चंद कंबोज उम्र 26 निवासी सहारनी ने बताया की उसने जंक्शन के एयू बैंक में कुछ समय पहले उसने खाता खुलवाया था। खाता खुलवाने के बाद बैंक के द्वारा ना तो उन्हें पासबुक दी और ना ही उन्हें एटीएम कार्ड दिया गया । अमनदीप ने जब बैंक में जाकर अपने खाते के बारे में जानकारी चाही तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से उसके खाते से करोड़ों का लेनदेन किया गया है। एक बार तो अमनदीप के खाता देखकर होश उड़ गए। अमनदीप ने हनुमानगढ़ साइबर थाने में अज्ञात बैंक कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी अमनदीप के अनुसार बताया कि उसके खाते से 2 करोड 88 लाख 58 हजार 481 रुपए का लेनदेन हुआ है। हनुमानगढ़ साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
31 हजार नकदी जब्त, आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़. जिला स्पेशल टीम हनुमानगढ़ की ओर से बुधवार शाम को सट्टा करते एक जने को पकड़ा गया है। उसके कब्जे से नकदी भी बरामद की गई है। एएसपी जस्साराम बोस के अनुसार हनुमानढ़ टाउन में पुलिया के पास राकेश पुत्र बनारसीदास जाति ब्राह्मण उम्र 52 वर्ष को लॉटरी सट्टा व पर्ची सट्टा करते हुए दस्तयाब किया गया है। उसके कब्जे से 31 हजार नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा दो कीपैड, एक एंड्रॉयड मोबाइल, करीब तीन लाख रुपए का हिसाब-किताब तथा एक कार भी उसके कब्जे से बरामद हुई है। उक्त कार्रवाई टाउन के वार्ड नंबर 27 स्थित भभूता सिद्ध कॉलोनी में की गई। आरोपी को पकडऩे के साथ ही मौके पर मिला सामान जब्त कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए एसएचओ टाउन थाना को सुपुर्द किया गया है।
………………………………….