24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसाः पेड़ से टकराई कार, चिकित्सक सहित दो की मौत

कार के पेड़ से टकरा जाने के चलते कार में सवार दो जनों की मौत हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति निकटवर्ती हरियाणा के भट्टू कस्बे में सूर्या हॉस्पीटल के संचालक चिकित्सक डॉ.नरेश वर्मा (37) हैं। दूसरा मृतक गौतम (20) पुत्र हंसराज नायक निवासी चिन्दड़ है।

less than 1 minute read
Google source verification
two died in car accident in bhadra hanumangarh

भादरा (हनुमानगढ़)। गांव करणपुरा के पास कार के पेड़ से टकरा जाने के चलते कार में सवार दो जनों की मौत हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति निकटवर्ती हरियाणा के भट्टू कस्बे में सूर्या हॉस्पीटल के संचालक चिकित्सक डॉ.नरेश वर्मा (37) हैं। दूसरा मृतक गौतम (20) पुत्र हंसराज नायक निवासी चिन्दड़ है। इस दुर्घटना को लेकर मृतक चिकित्सक के पिता ईश्वरसिंह पुत्र फुलसिंह वर्मा निवासी आर्य नगर ढाणी जिला हिसार ने पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया कि उनका पुत्र डॉ. नरेश वर्मा भट्टू से अपनी कार द्वारा लूणकरणसर जा रहा था। गांव करणपुरा के पास पशु आने से अनियत्रित हुई कार पेड़ से टकरा गई।

यह भी पढ़ें : 100 की स्पीड में बेकाबू बाइक मकान की दीवार से टकराई, दो युवकों की मौत, गांव में छाया मातम

दुर्घटनाग्रस्त कार में घायल हुए डॉ. नरेश वर्मा व गौतम की उपचार के दौरान मौत हो गई। कार में सवार मोहन पुत्र रामचन्द्र 21 वर्ष निवासी चिन्दड़, श्यामसुन्दर पुत्र माडूराम मेघवाल 34 वर्ष निवासी रामसरा पुलिस थाना भट्टू गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय भादरा में उपचार के बाद रैफर किया गया है। पुलिस थाना के एसआई मोहरसिंह मीणा ने मृतकों का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें : ट्रेलर अनियंत्रित होकर 18 फीट ऊंची पुलिया से नीचे गिरा, चालक की जिंदा जलने से मौत