25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगमूल डेयरी के दो अहम फैसलों से पशु पालकों को राहत मिलने के आसार

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ ने पशुपालकों को राहत देते हुए दो बड़े फैसले किए हैं। इसमें पशु आहार के रेट में प्रति क्विंटल एक सौ रुपए की कमी करने के साथ ही अब दूध की खरीद दरों में डेढ़ रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।  

2 min read
Google source verification
गंगमूल डेयरी के दो अहम फैसलों से पशु पालकों को राहत मिलने के आसार

गंगमूल डेयरी के दो अहम फैसलों से पशु पालकों को राहत मिलने के आसार

गंगमूल डेयरी के दो अहम फैसलों से पशु पालकों को राहत मिलने के आसार
-गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ ने दूध की खरीद दरों में डेढ़ रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी करने के साथ पशु आहार की कीमतें घटाने का लिया निर्णय
हनुमानगढ़. गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ ने पशुपालकों को राहत देते हुए दो बड़े फैसले किए हैं। इसमें पशु आहार के रेट में प्रति क्विंटल एक सौ रुपए की कमी करने के साथ ही अब दूध की खरीद दरों में डेढ़ रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे मंजूरी के लिए फिलहाल आरसीडीएफ जयपुर कार्यालय को भिजवा दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही दूध खरीद दरों में बढ़ोतरी कर दिया जाएगा। गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ के एमडी पीके गोयल ने बताया कि पशु आहार के विक्रय रेट में कमी करने का फैसला लागू कर दिया गया है।
जबकि दूध खरीद दरों में बढ़ोतरी का निर्णय आरसीडीएफ की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। दूध के खरीद दरों में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर गंगमूल डेयरी संचालन मंडल सदस्य शंकर सिंह कलवानियां व राजेश सहारण मंगलवार को एमडी से मिले थे। इस मौके पर सदस्यों ने खरीद रेट बढ़ाने की मांग की थी। संचालन मंडल सदस्य शंकर सिंह कलवानियां ने बताया कि वर्तमान में गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ के खरीद रेट अन्य कई दूसरी डेयरियों के मुकाबले काफी कम हैं। इससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में आगे दूध की मांग बढऩे पर पशुपालक गंगमूल डेयरी को दूध आपूर्ति सुचारू रख सकें, इसके लिए जरूरी है कि गंगमूल डेयरी खरीद दरों में बढ़ोतरी करे। गौरतलब है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद बाहरी क्षेत्रों में दूध की मांग घटने पर गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ ने दूध के खरीद दरों में अचानक सात से दस रुपए की कमी कर दी थी। इससे पशुपालकों को काफी नुकसान हो रहा था। गर्मी का मौसम बढऩे पर अब पशु पालक लगातार दूध खरीद दरों में बढ़ोतरी की मांग करते आ रहे थे। इसे देखते हुए डेयरी प्रबंधन ने अब खरीद दरें बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर जयपुर भिजवाया है।

डेयरी पर नजर
गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ सेकरीब १२०० दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां जुड़ी हुई है। इनके माध्यम से करीब बीस हजार पशुपालक सीधे तौर पर दूध का व्यापार करते हैं। औसतन प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध संग्रहण का कार्य किया जाता है। वर्ष १९८४ में ३०० लीटर दूध संग्रहण के साथ हनुमानगढ़ गंगमूल डेयरी का संचालन शुरू किया गया था।

पशुपालक बोले, रेट नाकाफी
गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ की ओर से दूध खरीद दरों में डेढ़ रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी के प्रस्ताव से पशुपालक सहमत नजर नहीं आ रहे हैं। पशु पालकों का कहना है कि लॉकडाउन में जिस अनुपात में दूध के रेट घटाए गए थे, उसी अनुपात में अब डेयरी प्रबंधन को रेट बढ़ाने भी चाहिए। जिससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति सुधर सके।

वीसी में दिए निर्देश
डेयरी एवं गोपालन मंत्री ने गत सप्ताह वीसी के जरिए सभी डेयरी संघों के एमडी से फीडबैक लिया था। साथ ही मंत्री ने समय पर पशुपालकों को भुगतान करने का निर्देश भी दिया था। आपसी समन्वय से कोरोना संकट के बीच कार्य करने की सलाह मंत्री ने सभी को दी थी।