26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें Video: अचानक हुआ कुछ ऐसा की लग गई कल्याण भूमि में भीषण आग

- कई पेड़ जले, लकडिय़ां हुई राख- खेल मैदान व पड़ौसी घरों में भी चिंगारियों ने किया नुकसान

2 min read
Google source verification
fire in welfare ground

fire in welfare ground

संगरिया. यहां वार्ड चार स्थित कल्याण भूमि में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। भीषण गर्मी में धुंए के साथ उठती आग की लपटें देखकर लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकल पड़े। नगरपालिका संगरिया व हनुमानगढ़ व रीको फैक्ट्री से पहुंची तीन दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कल्याण भूमि समिति सचिव राकेश मोंगा व दमकल प्रभारी रामसिंह बागडिय़ा के अनुसार बुधवार दोपहर करीब पौने एक बजे दाह संस्कार करने पहुंचे लोगों ने पश्चिमी हिस्से में अचानक धुंआ उठता देखा। जाकर देखने पर भीषण आग ने यहां पड़ी लकडिय़ों, बनसटियों, पूले व कई पेड़ों को अपनी चपेट में ले रखा था। आनन-फानन में दमकल व पुलिस को सूचना की।

मौके पर स्थानीय दमकलकर्मियों ने कई फेरे लगाए पर आग नहीं बुझी। तब रीको व हनुमानगढ़ से दमकलें बुलाई गई। इसी दौरान तेज हवाओं के साथ चिंगारी मोहल्ले के कई घरों तक पहुंच गई। जिससे टैंट के गोदाम में दरी व गद्दे, एक घर में तिरपाल, एक में उपले व दूसरे में बनसटियां व धूप में सुखाए कपड़े आदि को नुकसान पहुंचा। अनेक घरों में दूर दूर तक जले हुए अवशेष हवा के साथ बिखर गए। बिजलीकर्मियों ने बिजली आपूर्ति बंद की।

उधर, मीरा खेल मैदान में पड़े सूखे कचरे ने भी चिंगारियों से आग पकड़ ली। लोगों ने खेल मैदान तथा अपने घरों में पानी की बाल्टियों से आग बुझाई। आगजनी में लाखों रुपए की संस्कार के निमित्त छोड़ी लकडिय़ों व सामग्री जल गई वहीं करीब आठ पेड़ चपेट में आ गए। पूर्व में इसी तरह इसी जगह आगजनी की घटना हो चुकी है। आग लगते ही बचाव के लिए पड़ौस के घरों के लोग अन्य पड़ौसियों के घरों में अपने घर बंद कर चले गए। सबने अढ़ाई बजे आग बुझने पर राहत की सांस ली।

इंदिरागांधी नहर से नहीं टला संकट, बीबीएमबी का शेयर में बढ़ोतरी से इनकार