26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: दूध की बजाय पानी बेचे पशुपालक, मुनाफा ज्यादा होगा- थोरी

- 1 से 10 तक दुध नहीं बेचने की अपील

2 min read
Google source verification
rajasthan village market strike

rajasthan village market strike

पल्लू. क्षेत्र के पशुपालकों, किसानों एवं दुध व्यापारीयों ने बुधवार को कस्बें में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। उनकी मुख्य मांग दुध की खरीद दर को बढ़ाने की है। दुध व्यापारियों ने १ जून से १० तक दुध को डेयरी में नहीं पहुंचाने तथा पशुपालकों द्वारा इस दौरान किसी भी व्यापारी को दुध नहीं बेचने का निर्णय लिया है।

ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

बुधवार को क्षेत्र में विभिन्न डेयरीयों की में दुध पहुंचाने वाले सैंकड़ो वाहनों की रैली निकाल सभी को इस आंदोलन में भागीदार बनने का आग्रह किया गया। जिसका क्षेत्र में भरपुर समर्थन मिला। जिला परिषद सदस्य गोरीशंकर थोरी ने तहसील परिसर के आगे सभा में कहा कि किसान भाईयों पानी की बोतल लगभग ६ रूपये के हिसाब से मिल जाती है जिससे आसानी से यात्री बसों में २० रूपये से बेच कर मुनाफा कमाना शुरू करें। वरना ये डेयरीयां पशुपालकों को कंगाल बना देगी।

देखें Video: अचानक हुआ कुछ ऐसा की लग गई कल्याण भूमि में भीषण आग

अपनी गायों का दुध डेयरी पर बेचने के बजाय अपने घर में दही, छाछ और देशी घी तैयार करें। इससे परिवारों की सेहत सुधरेगी। थोरी ने बताया कि किसानों से दुध खरीद १० रूपये में किया जाता है इससे बदनसीबी और क्या हो सकती है। उन्होंने सभी किसानों, व्यापारीयों व पशुपालकों से आग्रह किया कि अगर १० दिनों में एक बुंद भी दुध नहीं बेचा तब सरकार की नींद खुलेगी।

#Citu foundation day special: शोषण के खिलाफ एकजुट होने का सन्देश

गांवों में घुमेंगे टोली बनाकर
बैठक में तय हुआ कि किसान प्रतिनिधि गांव- गांव जाकर १० दिन के महाअभियान में शामिल होने के लिये प्रेरित करेंगे। इसके लिये टीमें गठित की गई।

इंदिरागांधी नहर से नहीं टला संकट, बीबीएमबी का शेयर में बढ़ोतरी से इनकार