13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: राजस्थान नहर पर बंद पुनर्निर्माण फिर से हुआ चालू

- भाजपा व अन्य नेताओं ने कराया था बंद - सतर्कता दिखाई तो हादसा टला

2 min read
Google source verification
sangria news in one click

sangria news in one click

मुख्य अभियंता की समझाइश पर चालू
संगरिया. इंदिरा गांधी परियोजना पर बुधवार को रुका काम देर रात फिर से चालू हो गया। भाजपा नेता आदित्य चौटाला, कांग्रेस नेता डॉ.केवी सिंह, कुलदीप गदराना, विकल पचार व कुलदीप भांभू आदि ने हरियाणा के किसानों संग गांव अबूबशहर पहुंचकर छह रेडिमिक्स प्लांटों पर हो रहे काम को रुकवा दिया। उन्होंने राजस्थान सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए 6 अप्रैल 2018 को किसानों के साथ हुए समझौते को लागू करने की मांग रखी।

चेताया कि समझौते मुताबिक राजस्थान को कार्य करने देंगे अन्यथा हरियाणा सीमा में कार्य नहीं होगा। वे समझौते अनुसार नहर की दो बुर्जियों (1000 फुट एरिया) के बीच 250 फुट जगह में तयशुदा आरसीसी लेयर की मोटाई 2 ईंच के साथ इस जगह पर 500 माइक्रोन की एचडीपीई फिल्म राजस्थान सिंचाई विभाग की ओर से प्रयोग नहीं करने पर अड़ गए। आरोप लगाया कि सरकार ने ठेकेदारों को ऐसे आदेश भी नहीं दिए।

इंचार्ज डीडीपीओ प्रितपालसिंह, बीडीपीओ वेदपालसिंह व थाना प्रभारी कंवरसिंह भी मौके पर पहुंच गए। आखिरकार बुधवार देर रात मामले की गंभीरता व काम को देखते हुए हनुमानगढ़ जल संसाधन विभाग से मुख्य अभियंता केएल जाखड़ के नेतृत्व में कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वात्र्ता करते हुए समझाइश की। जिसमें ७५० फुट क्षेत्र में ही निर्माण कार्य करने पर सहमति जताई तब कहीं जाकर वे शांत हुए। देर रात फिर से काम चालू हो गया।


खतरे के निशान से ऊपर बह गई नहर
संगरिया. नहरबंदी के बावजूद सार्दुल ब्रांच नहर बुधवार को खतरे के निशान से ऊपर बह गई। लेकिन सतर्कता से बड़ी हानि टल गई। माकपा के सचिव शिव भगवान बिश्रोई, एडवोकेट रविंद्र भोबिया, पूर्व मेट बहादुरसिंह व भाजयुमो जिला खेल प्रकोष्ठ के प्रवेश स्वामी ने बताया कि बुधवार तड़के करीब पांच बजे नहर पर घूमते वक्त त्रिदेव मंदिर समीप नहर के हैड ५९ आरडी पर मुख्य नहर ओवरफ्लो होकर खतरे के निशान से करीब डेढ़ फुट ऊपर तक बह रही थी।

उन्होंने किसी अनिष्ट की आशंका भांपकर ठेके पर तैनात कर्मचारियों को जाकर जगाया। तब कहीं जाकर उन्होंने हैड पर लगे गेट खोले और अधिक पानी की आगे निकासी संभव हुई। बताया कि ऐसा नहीं होता तो शायद नहर टूट जाती। लोगों ने नहरबंदी के दौरान ऐसी कोताही पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। बताया कि पीछे से नहर में आए पानी का यहां तैनात कर्मियों को पता नहीं चला और पानी ऊपर तक चला गया।

पंछियों के लिए लगाए परिंडे
संगरिया. गर्मी में प्यासे पंछियों को पेयजल सुलभ करवाने के लिए गांव मोरजंडसिखान की ढाब पर परिंडे लगाए गए। रणजीत अक्कू ने बताया कि रहमत पीरां दा के बाबा रेशमसिंह के नेतृत्व में सेवादार बूटासिंह, जंटासिंह, मनोहर, सुभाष एवं रणजीतसिंह ने परिंडे लगाकर उनमें पानी भरा। अखिल भारतीय बिश्रोई युवा संगठन जिला इकाई ने बिश्रोई मंदिर में परिंडे लगाए।