29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने से लौटी रौनक, करोड़ों की नकदी आएगी किसानों की जेब में

हनुमानगढ़. जिले की मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। इससे किसानों को राहत मिली है। जिला मुख्यालय पर टाउन मंडी में खरीद शुरू होने के साथ ही नजदीक की मंडी डबलीराठान में भी सरकारी खरीद शुरू हो गई है। हजारों की तादाद में किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। इस तरह खरीद शुरू होने से किसानों को राहत मिली है। जंक्शन मंडी में बुधवार से खरीद शुरू होने के आसार हैं।

Google source verification


-दो-चार दिन बाद से मंडियों में बम्पर आवक की उम्मीद
-अभी कम किसान तो हाथोंहाथ हो रहा भुगतान

हनुमानगढ़. जिले की मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। इससे किसानों को राहत मिली है। जिला मुख्यालय पर टाउन मंडी में खरीद शुरू होने के साथ ही नजदीक की मंडी डबलीराठान में भी सरकारी खरीद शुरू हो गई है। हजारों की तादाद में किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। इस तरह खरीद शुरू होने से किसानों को राहत मिली है। जंक्शन मंडी में बुधवार से खरीद शुरू होने के आसार हैं। मंडी समिति हनुमानगढ़ के सचिव सीएल वर्मा के अनुसार टाउन व डबलीराठान मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। जंक्शन मंडी में बुधवार को खरीद शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार भारत सरकार की ओर से घोषित समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत 125 रुपए प्रति क्ंिवटल बोनस की घोषणा की गई है। इस तरह अबकी दफा किसानों को सरकारी दर पर गेहूं बेचने पर 2400 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे। किसानों का कहना है कि भाजपा सरकार ने हालांकि चुनाव के दौरान अधिक बोनस देने का वादा किया था। लेकिन अब खरीद के समय उतना बोनस नहीं दे रही। लेकिन बोनस की शुरुआत करके किसानों को आंशिक राहत जरूर दी है। इस बार श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ मंडल कार्यालय के अधीन गेहूं की सरकारी खरीद को हजारों किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। अब मंडी में गेहूं की आवक जैसे ही होगी, सरकारी खरीद की गति भी उसी अंदाज में बढ़ेगी। सरकारी खरीद शुरू होने से करोड़ों की नकदी किसानों की जेब में जाएगी। एफसीआई के अधिकारी प्रभुदयाल गोठवाल के अनुसार जिले में एफसीआई के 16 केंद्र बनाए हैं। इनमें भादरा, टाउन व डबलीराठान में खरीद शुरू हो गई है। बाकी कुछ मंडियों में बुधवार को खरीद शुरू होने की उम्मीद है। अभी कम किसान हैं तो हाथोंहाथ भुगतान हो रहा है।

इतने उत्पादन का अनुमान
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रबी विपणन सीजन 2024-25 में 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस बार रबी सीजन में राज्य में 28 लाख 51 हजार 480 हैक्टेयर और श्रीगंगानगर खंड में 4 लाख 39 हजार 10 हैक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की फसल की बिजाई की गई है। अकेले श्रीगंगानगर मंडल में बारह लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद की जाएगी। जो प्रदेश में की जाने वाली खरीद का साठ प्रतिशत है। हजारों क्विंटल गेहूं उत्पादन से किसान खुश हैं।

इनको भी राहत
जिले में नौ अप्रेल तक 367 किसानों से समर्थन मूल्य पर सरसों की सरकारी खरीद की गई है। इसमें 7341 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है। जिले की 15 केंद्रों पर सरसों की खरीद शुरू की गई है। इससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिलने लगा है। पूर्व में सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसान सस्ती दर पर फसल बेचने को मजबूर हो रहे थे।