
हनुमानगढ़।
प्रदेश के हनुमानगढ़ जिलें में एक अनोखा किस्सा देखने को मिला। हनुमानगढ़ जिलें के गांव चकहीरा सिंहवाला में किसानों ने सादुलशहर से संगरिया की ओर आ रहे फलों से भरे दो वाहनों को शनिवार देर शाम रोक लिया। इन वाहनों में आम भरे हुए थे। इसी बीच कुछ लोग आम लूटकर अपने घरों में ले गए। दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की समझाइश के बाद दोनों वाहनों को गुरुद्वारा में खड़ा करने पर माहौल शांत हुआ।
ये हुआ पूरा मामला
हनुमानगढ़ जिलें के गांव में आम के वाहन को गांव वालो के रोकने की सूचना के बाद पुलिस जाब्ता मौका स्थल पर पहुंचा । डीएसपी देवानंद ने बताया कि गांव में बस स्टैंड के पास नाका लगाए ग्रामीणों ने आम भरे टाटा ऐस गाडिय़ों को रोक लिया। दोनों पक्षों में विवाद होने की सूचना पाकर थाना प्रभारी महेंद्रदत्त शर्मा भारी पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे।
लेकिन ग्रामीण गाडिय़ों को छोडऩे के लिए तैयार ही नहीं हुए। इसी दौरान पुलिस से भी तकरार बढ़ती देखकर वहां डीएसपी पहुंचे । डीएसपी ने समझाइश करते हुए ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया पर वे नहीं माने । इस पर वाहनों को गांव के गुरुद्वारा में ही खड़ा करवाया पड़ा। तब जाकर लोग चुप हुए।
लोगों ने उठाया मौके का फायदा, लूट ले गए आम
हालांकि इसी बीच कुछ लोग मौके का फ़ायदा उठाकर आम लूटकर अपने घरों में ले गए। डीएसपी के अनुसार राज्य सरकार से निर्देश नहीं होने पर फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। पुलिस के मुताबिक यदि गाड़ी चालक रिपोर्ट देता है तो अपेक्षित कार्रवाई होगी। इस सब मामले के बीच करीब सवा आठ बजे पुलिस जाब्ता वापिस थाने लौटा। साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति बरतने तथा कानून हाथ में नहीं लेने का आह्वान किया है।
Published on:
03 Jun 2018 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
