
जबलपुर प्रवास से पहले रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कटनी, मुड़वारा सहित स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
जयपुर। ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्री गाडिय़ों में बढ़ रहे दबाव को देखते हुए North Western Railway ने दस ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। विभिन्न श्रेणी वाले डिब्बों की बढ़ोतरी से यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म सीट उपलब्ध हो सकेगी।
North Western Railway मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर ? से तीन से 29 जून तक व लखनऊ से 4 से 30 जून तक 1 सैकंड मय थर्ड एसी, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में आज से 30 जून तक 1 थर्ड एसी व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस में लालगढ़ से आज से 30 जून तक व जैसलमेर से 4 जून से 2 जुलाई तक 1 थर्ड एसी, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से आज से 30 जून तक व जयपुर से 3 जून से 1 जुलाई तक 1 थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया गया है।
इसी प्रकार जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में आज से 30 जून तक 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आज से 30 जून तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
वहीं इधर... दूसरे डिपो का बस पास नहीं माना, रोडवेज को देना पड़ा दस हजार आठ सौ पच्चीस रुपए हर्जाना
पावटा। पावटा निवासी एक व्यक्ति प्रतिदिन यात्रा करने के लिए राजस्थान रोडवेज के कोटपूतली डिपो से पावटा बहरोड के लिए पास बनवाया था। लेकिन उसको पावटा से डीडवाना डिपो की बस में बैठकर यात्रा करने पर परिचालक ने अभद्र व्यवहार कर कोटपूतली डिपो के पास को मानने से इनकार कर दिया एवं अलग से किराया वसूल किया। इस पर नरेश बंसल ने रोडवेज के आलाधिकारियों से शिकायत करते हुए मानसिक प्रताडऩा एवं अभद्र व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन रोडवेज अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर नरेश बंसल ने जिला उपभोक्त मंच जयपुर चतुर्थ में परिवाद दर्ज करवाते हुए बताया कि 2009 में कोटपूतली डिपो से तीन माह का प्रतिदिन आने जाने का रोडवेज पास बनवाया था। लेकिन पास को डीडवाना डिपो की एक्सप्रेस बस के परिचालक ने मानने से मना कर दिया। मंच ने पीडि़त द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों को देखते हुए उपभोक्ता नरेश बंसल को दस हजार रुपए मानसिक प्रताडऩा के रूप में एवं 825 रुपए ब्याज के रूप में कुल दस हजार आठ सौ पच्चीस रुपए दिए जाने का आदेश दिए। इस पर तुरंत रोडवेज ने पीडि़त को मंच द्वारा निर्देशित राशि का चेक हर्जाने के रूप में प्रदान किया।
Published on:
02 Jun 2018 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
