
हम 500 रुपए में सिलेंडर, 200 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपए तक का इलाज दे रहे निशुल्क
हनुमानगढ/ऱावतसर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया। लोगों से व्यक्तिगत मिलकर योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। वहीं सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हम सरकारी 500 रुपए में सिलेंडर दे रही है। इससे 76 हजार परिवारों को लाभ मिलेगा। 200 यूनिट बिजली फ्री है, 25 लाख रुपए तक चिंरजीवी योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क इलाज की सुविधा है। जबकि केंद्र में बेठी भाजपा की सरकार ने आज तक जनता को महंगाई के सिवाए कुछ नहीं दिया। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार इसी भाजपा की महंगाई से राहत दिलाने के लिए शिविर लगा रही है और सरकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ रही है ताकि भाजपा की महंगाई से मुक्ति दिलाई जा सके। सभा स्थल के बाद सीएम अशोक गहलोत ने शिविल स्थलों में जाकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
महंगाई राहत कैंपों में जिले में 2,46,822 पंजीयन:
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रावतसर दौरे को लेकर आमजन का महंगाई राहत कैंप में भारी उत्साह दिखा। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत आज तक जिले में 2,46,822 पंजीयन हुए। जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों को आयोजन किया जा रहा है । 49 स्थाई राहत कैंपों के साथ साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 7 अस्थाई राहत एवं नगरीय वार्डो में 8 अस्थाई राहत शिविर आयोजित किए गए जिसमें लाभार्थियों ने बढ़चढकर पंजीयन कराया। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया है।
आज तक इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ:
-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 46286 लाभार्थी
-मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 46286 लाभार्थी
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 21,267 लाभार्थी
- मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 42,186 लाभार्थी
- मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 1983 लाभार्थी
- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 37985 लाभार्थी
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 18107 लाभार्थी
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 18796 लाभार्थी
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 8435 लाभार्थी
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 5491 लाभार्थी
Published on:
28 Apr 2023 01:37 pm

बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
