
शराब ठेके से परेशान, लोगों ने हटाने के लिए दिया धरना
हनुमानगढ़. संगरिया के वार्ड 30 डबवाली रोड पर स्वीकृत शराब ठेका हटवाने की मांग समस्त दुकानदारों व मोहल्लावासियों ने की है। उन्होंने सोमवार सुबह दुकान के समीप धरना देकर विरोध जताया। जमकर नारेबाजी करते हुए लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए तुरंत प्रभाव से हटवाने की मांग मुखरित की गई। उन्होंने इस आशय का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
पार्षद अनिल भोबिया एवं चरणजीत कौर, दुकानदार सीताराम, राजेंद्र सहारण, गुरसेवक सिंह, संदीप, प्रकाश, राज किंगरा, अमृतपाल सिंह, राधेश्याम, बंतसिंह, सुरेश कुमार, पवन कुमार, सरजीत सिंह, महेंद्रसिंह, जसप्रीत सिंह, लक्ष्मणसिंह, निर्मल सिंह, बुधराम, बलजीत, जसीर सिंह, मंगल सिंह आदि ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग ने लोगों से पूछे बिना और किसी स्वीकृति लिए बिना ही कस्बा के वार्ड 30 डबवाली रोड पर एक शराब ठेका स्वीकृत कर दिया गया। जबकि यहां श्रीविश्वकर्मा व श्रीगणेश मंदिर महज 100-120 मीटर दूरी पर स्थित हैं। नियमानुसार धार्मिक स्थलों से ठेकों की दूरी 200 मीटर होनी चाहिए। यदि ठेका नहीं हटा तो उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। आबकारी निरीक्षक पवन रेगर ने बताया कि प्रस्तावित जगह है। शराब ठेका स्वीकृत नहीं किया है। नियमों तहत जांच होगी।
नहर में मिला लापता युवती का शव
संगरिया. एक गुमशुदा युवती का शव चौथे दिन सार्दुल ब्रांच नहर में नाथवाना पुल समीप मिला। उसकी पहचान बोलांवाली गांववासी पूजा (२२) पुत्री पालाराम के रुप में हुई। मृतका के ताऊ वार्ड सात गांव बोलांवाली निवासी कृष्णलाल (५७) पुत्र तुलछाराम नायक ने इस आशय की मरग पुलिस थाना में पंजीबद्ध करवाई।
जांच अधिकारी एसआई लीलाधर के अनुसार २१ अप्रैल से पूजा गुम थी। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज थी। उसका शव नाथवाना रोड स्थित सार्दुल ब्रांच नहर से गोशाला समीप सोमवार सुबह करीब नौ बजे बरामद हुआ। गोसेवक राज किंगरा ने बताया कि युवती करीब तीन साल पहले मोबाइल बैटरी फटने से झुलस गई थी। जिसका उनकी सामाजिक संस्था गुरुनानक सहारा समिति स्वयंसेवकों ने करीब तीन लाख रुपए खर्चा करके उपचार कराया था। उसे मिली जानकारी के अनुसार पूजा अनूपगढ़ में अपनी बहन से मिलने के बाद वापिस २० अप्रैल शाम करीब साढे सात बजे लौटी थी। उसने मोबाइल से अपने भाई को फोन करके ले जाने को कहा था। लेकिन जब लेने पहुंचा तो वहां नहीं थी। तब से उसकी तलाश हो रही थी लेकिन सुराग नहीं मिला। सुबह नाथवाना रोड पुल गोशाला समीप उसका शव नहर में तैरता मिला। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
24 Apr 2023 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
