19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 लोगों पर युवती को जबरन चंडीगढ़ ले जाकर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप

कस्बे की एक युवती ने 6 लोगों पर घर से जबरन ले जाकर सामुहिक बलात्कार ( gangrape in Hanumangarh ) करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।

2 min read
Google source verification

नोहर.
कस्बे की एक युवती ने 6 लोगों पर घर से जबरन ले जाकर सामुहिक बलात्कार ( gangrape in hanumangarh ) करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। अपने भाई के साथ पहुुंची इस 21 वर्षीय दलित युवती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 1 मई की रात्रि को करीब 12 बजे वह अपने घर से बाहर लघुशंका के लिए आई। इसी दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।

पिस्तौल की नोक पर जबरदस्ती बलात्कार

युवती ने बताया नेहरू नगर निवासी अजरूदीन पुत्र उम्मेद खां दमामी, कांता पुत्री दुनीचंद सैनी, सुनीता पुत्री पूर्णाराम मेघवाल व हरियाणा की एलनाबाद तहसील के गांव मल्लेका निवासी अरूण कुमार पुत्र पूर्णचंद अरोड़ा व उसके दो साथी उसके मुंह पर कपड़ा डालकर गाड़ी में डालते हुए चंडीगढ ले गए। जिसके बाद अरूण अरोड़ा उसे चंडीगढ में अपनी मौसी के घर पर ले गया। जहां उसने पिस्तौल की नोक पर जबरदस्ती बलात्कार ( rape ) किया।

वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने की धमकियां

आरोपी ने उसे चंडीगढ कोर्ट में ले जाकर इच्छा विरूद्ध कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए। बाद में आरोपी उसे मल्लेका ले आए ओर कमरे में बंद कर खाने की चीजों में नशा मिलाकर देने लगे। बेहोशी की हालत में अरूण अरोड़ा व उसके दो अन्य साथियों ने कई बार उसके साथ सामुहिक बलात्कार ( gangrape in rajasthan ) किया। अरूण अरोड़ा की मां उसे जान से मारने या वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने की धमकियां देती थी।

पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी


पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि सुनीता मेघवाल, कांता सैनी व अजरूदीन ने उसे 2 लाख रूपए में अरूण अरोड़ा व उसके साथियों को बेचा था। पीडि़ता ने बताया कि मौका मिलते ही उसने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिस पर एसडीएम के सर्च वारंट पर गुरुवार को पुलिस ने उसे आरोपियों के चंगुल से मुक्त करवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादसं की धारा 366, 376घ, 384, 506, 344, 143 व 3-2बी एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच सीओ रावतसर दुर्गपाल सिंह को सौंपी गई है। वहीं दुसरी तरफ पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों ने 3 मई को नोहर पुलिस थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिसके कुछ दिनों बाद युवती हरियाणा के सिरसा पुलिस थाने में पेश हुई। जहां नोहर पुलिस को दिए बयान में उसने स्वेच्छा से मल्लेका निवासी अरूण अरोड़ा के साथ जाना बताया था।

यह खबरें भी पढ़ें

6 लोगों पर युवती को जबरन चंडीगढ़ ले जाकर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप


सरकारी निर्माण स्थल से रात में चोरी करते थे सरिये, ठेकेदार सहित 4 गिरफ्तार


केवलादेव के लिए पर्यटकों को नहीं बहाना पड़ेगा पसीना, ई-मित्र से मिल सकेंगे टिकट