22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

बठिण्डा से हनुमानगढ़ आ रही ट्रेन में एक जने पर चाकू से हमला

बठिण्डा से हनुमानगढ़ आ रही ट्रेन में एक जने पर चाकू से हमला- तीन में दो जने सवारियों के चढ़े हत्थे, जीआरपी को किया सुपर्दहनुमानगढ़. बठिण्डा से हनुमानगढ़ होकर श्रीगंगानगर जा रही ट्रेन में एक जने पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब ट्रेन डबवाली के बरिंगखेड़ा पहुंची।

Google source verification

बठिण्डा से हनुमानगढ़ आ रही ट्रेन में एक जने पर चाकू से हमला
– तीन में दो जने सवारियों के चढ़े हत्थे, जीआरपी को किया सुपर्द
हनुमानगढ़. बठिण्डा से हनुमानगढ़ होकर श्रीगंगानगर जा रही ट्रेन में एक जने पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब ट्रेन डबवाली के बरिंगखेड़ा पहुंची। इससे अफरा तफरी मच गई। सवारियों ने तीन में से दो युवकों को पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया और दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया। इसके बाद ट्रेन हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुई। यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर पहले से मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायल गुरप्रीत का इलाज किया और करीब बीस मिनट के इलाज के बाद परिजनों के कहने पर ट्रेन को श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया। परिजनों ने बताया कि तीनों युवक बरिंगखेड़ा से चढ़े थे और उनके पास आकर बैठ गए। सीट पर बैठी उनकी बेटियों के सामने भद्दे-भद्दे कमेंट पास करने लगे। जब गुरप्रीत ने इसका विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए और चाकू से हमला कर दिया। इससे गुरप्रीत घायल हो गया। इससे अफरा-तफरा मच गई तो ट्रेन को बीच में रूकवाया गया। इसके चलते तीन हमलावरों में से एक जना फरार हो गया और दो जने सवारियों के हत्थे चढ़ गए। जीआरपी व सीआरपी के जवानों ने हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। इसकी सूचना मिलने पर पहले से मौजूद चिकित्सक संचिता आहूजा की टीम ने प्राथमिक इलाज किया। परिजन इसी ट्रेन से श्रीगंगानगर लेजाने की बात कहने लगे, करीब बीस मिनट के उपचार के बाद ट्रेन को श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि घायल व उसका परिवार श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। इस मौके पर आरपीएफ थाना प्रभारी उदय सिंह चौहान, स्टेशन मास्टर नगेंद्र प्रताप सिंह व जीआरपी के जवान मौजूद थे।