हापुड़

दलित सम्मेलन में हापुड पहुंचे सीएम योगी, जिले को दी 135 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की सौगात

आज पश्चिम यूपी के हापुड में मुख्यमंत्री योगी ने दलित सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान हापुड को मुख्यमंत्री ने 135 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की सौगात दी।

2 min read
Oct 17, 2023
हापुड आगमन पर सीएम योगी मंच पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल से बात करते हुए।

आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने दलित सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने हापुड को 135 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो बार मुख्यमंत्री बनने के बाद आठवीं बार हापुड़ आए हैं। सीएम योगी हापुड पहुंचने पर भाजपा नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।



अनुसूचित जाति सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को हापुड़ के आनंद विहार स्थित मैदान में भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने हापुड को 135 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल हुए।

भाजपा सरकार में प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा
हापुड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के भाव से देश और प्रदेश में काम कर रही है। भाजपा सरकार में प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है। हमारी सरकार में सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक बिना भेदभाव के पहुंच रहा है।

योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री हापुड़ में करीब डेढ घंटे तक रहे। हापुड के आनंद विहार स्थित मैदान में दलित सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में दलितों का हक उन तक पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री ने मंच से 135 करोड़ की लागत वाली 109 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड में जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर गए।

मुख्यमंत्री के आगमन पर दुरूस्त रही सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल को रेड जोन घोषित किया हुआ था। कार्यक्रम स्थल से पांच किलोमीटर तक की परिधि में कोई भी ड्रोन या मानव रहित वायुयान प्रणाली को प्रतिबंधित किया गया था। कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले हर रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।

यह भी पढ़ें : रैपिडएक्स ट्रेन की अंदर की खूबी जानकर हो जाएंगे हैरान, देखें फोटो


हेलीपेड से लेकर जनसभा स्थल तक चाक चौबंद सुरक्षा
आसपास के भवनों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। हेलीपेड से लेकर जनसभा स्थल तक एक एएसपी, आठ सीओ, 50 निरीक्षक, 150 उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल 200, कांस्टेबल 300, यातायात पुलिस 150, पांच पीएसी कंपनी के जवान मुस्तैद रहे। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते की टीम जांच के लिए तैनात की गई थी।

आज हापुड के स्कूलों में अवकाश रहा
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई थी। डीआईओएस व बीएसए ने इस संबंध में पहले ही आदेश जारी किए थे।

Updated on:
17 Oct 2023 09:48 pm
Published on:
17 Oct 2023 09:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर