
हापुड़ में देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर दीवार तोड़ते हुए ढाबे में घुस गया। इस हादसे में ढाबे में खाना खा रहे चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये घटना धौलाना थाना क्षेत्र गांव देहरा की है।
ढाबे में घुसा ट्रक, चार की मौत
दरअसल, एक ढाबे पर लोग रात करीब दस बजे भोजन कर रहे थे। उसी समय वहां एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर ढाबे पर भोजन कर रहे लोगों पर चढ़ गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना धौलाना पुलिस, सीओ पिलखुवा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करके ट्रक और दीवार के नीचे फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। साथ ही, आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचीं SDM ज्योति मौर्य, जल्द सुनवाई की क्यों रखी मांग?
ट्रक चालक मौके से फरार
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में मृतकों की पहचान एटा के अरुण और कासगंज के जितेंद्र के रूप में हुई, जबकि दो अन्य लोगों की अब तक पहचना नहीं हो सकी है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश करनी शुरू कर दी है।
Updated on:
21 Sept 2023 09:02 am
Published on:
21 Sept 2023 09:01 am

बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
