8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्यार का खौफनाक अंत… प्रेमी ने बेरहमी से कर डाली प्रेमिका की हत्या, सूटकेस में मिला शव

हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा गांव के पास शुक्रवार को एक राजवाहे में सूटकेस में एक महिला का शव मिला। प्रेमी संतेंद्र को प्रेमिका पर शक था इसी के चलते उसने घटना को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification

PC - Hapur Police

हापुड़ : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा गांव के पास शुक्रवार को एक राजवाहे में सूटकेस में एक महिला का शव मिला। यह शव दिल्ली के मयूर विहार की रहने वाली 30 वर्षीय निलेश का था, जिसकी पहचान पुलिस ने शव मिलने के बाद की। निलेश के परिजनों ने 28 मई को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मयूर विहार थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मृतका नीलेश (30) के दस्तावेज, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई कार मिली है। आरोपी और मृतका दोनों मयूर विहार के निवासी थे। आरोपी सतेंद्र को सिखेड़ा बम्बे की पुलिया के पास से पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सतेंद्र ने कहा कि उसके नीलेश से प्रेम संबंध थे। नीलेश ने अपने परिवार को उसको एक मित्र के रूप में मिलाया था। कुछ टाइम पहले सतेंद्र जब पटियाला गया, तो वापस आने पर उसे नीलेश के व्यवहार पर शक हुआ। नीलेश का फोन भी अक्सर व्यस्त रहने लगा था। इससे सतेंद्र को शक हुआ कि उसके किसी और से संबंध हैं और इसी शक में उसने नीलेश का बेरहमी से कत्ल कर दिया।

यह भी पढ़ें : कहानी आस्था के कत्ल की : एक कागज के टुकड़े से हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस, मां ने हाथ पकड़े भाइयों ने काटा गला

बताया जा रहा है कि सतेंद्र ने नीलेश से 5 लाख रुपये उधार लेकर एक कार खरीदी थी। घटना वाले दिन यानी 28 मई को नीलेश ने उससे 2 लाख रुपये मांगे। चूंकि, सतेंद्र के पास पैसे नहीं थे ऐसे में वह झल्ला गया। पैसों के दबाव और शक के कारण उसने गुस्से में चुन्नी से नीलेश का गला घोंट दिया और फिर शव को सूटकेस में बंद कर कार से हापुड़ में जाकर फेंक दिया। वह करीब 100 किमी शव लेकर घूमता रहा।