31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हापुड़ में नवविवाहिता ने पति और ससुरालियों को नशीली लस्सी पिलाकर प्रेमी संग आधी रात कर दिया यह कांड

Hapur News : हापुड़ में एक नवविवाहिता ने कांड कर दिया। नवविवाहिता ने ने सोने से पहले पति और ससुराल वालों को नशीली लस्सी पिला दी। लस्सी पिलाने के बाद नवविवाहिता ने जो कांड किया वह दिल दहला देने वाला है।

2 min read
Google source verification

बहू ने पूरे परिवार को लस्सी में मिलाकर पिलाया नशीली पदार्थ PC- AI

हापुड़: हापुड़ के चकेरी क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज़ डेढ़ महीने बाद, एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों को नशीला लस्सी पिलाकर लाखों के जेवर और नकदी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह पूरी घटना शुक्रवार आधी रात को एक पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर ससुराल वाले सदमे में हैं।

सरावा गाँव निवासी आरिफ ने कोतवाली हापुड़ नगर में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उनके भाई सलमान, जो कारपेंटर का काम करते हैं, का निकाह 25 अप्रैल को लोनी निवासी एक युवती से हुआ था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे, नवविवाहिता ने घर में मौजूद पति समेत सभी सदस्यों को लस्सी पिलाई। लस्सी पीने के बाद परिवार के सभी सदस्य अचेत हो गए।

सुबह लगभग 7 बजे, पड़ोसियों ने घर का दरवाज़ा खुला देखा और अंदर जाकर सभी को जगाया, तो वे बमुश्किल नींद से उठे। जब वे जागे, तो पता चला कि सलमान की पत्नी लापता थी। गांव में उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घर से 44,500 रुपये नकद और लाखों के जेवर भी गायब थे।

परिजनों ने पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो रात करीब 12:30 बजे एक युवक विवाहिता को बाइक पर ले जाते हुए साफ दिखाई दिया। इसके बाद परिजनों को पता चला कि विवाहिता उन्हें लस्सी में नींद की गोलियां खिलाकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। जब विवाहिता के मायके वालों को फोन किया गया, तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवक ग्राम वैठ निवासी है और एसी रिपेयरिंग का काम करता है। पुलिस जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : बीड़ी-सिगरेट पीते-पीते खंगाला पूरा घर, एक करोड़ से अधिक के नकदी और जेवरात चोरी