
,
अब आप घर बैठे एक कॉल पर ही प्लंबर ,टैक्सी चालक ,पेंटर ,कारपेंटर की सेवाएं ले सकेंगे। इसके लिए सेवायोजन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। सेवामित्र एप डाउनलोड कर इसका लाभ ले सकेंगे। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इससे कुशल कामगारों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से रोजगार प्राप्त होगा । कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 155330 पर भी बुकिंग कर इसका लाभ उठा सकते हैं। सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित सेवामित्र व्यवस्था के माध्यम से जन सामान्य तथा समस्त सरकारी विभाग अपने द्वार पर ही कई तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
जिसमें प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, कारपेंटर, चालक, प्रिंटर रिपेयरिंग, रिपेयर, टैक्सी बुकिंग,एसी रिपेयर, मैनपावर सर्विस, कंप्यूटर सर्विस, आदि प्राप्त कर सकते हैं । बस आपको सेवा मित्र पोर्टल पर एक ही कॉल करनी है और संबंधित कारीगर आपके घर पहुंच जाएगा। इस योजना से कुशल कामगारों को स्थानीय स्तर पर भी रोजगार मिलेगा। इसके लिए सेवायोजन कार्यालय में कुछ कंपनियां पहले से ही पंजीकृत हैं, अब इस योजना के बाद कंपनी अपना पंजीकरण सेवामित्र पोर्टल पर कर सकती है कामगार इस कंपनी के माध्यम से अपना पंजीकरण करेंगे जब आप फोन करेंगे तो कंपनी उस कामगार को आपके घर भेजेगी।
सेवा का लाभ पंजीकृत कंपनी के माध्यम से सेवामित्र पोर्टल की वेबसाइट sewamitra.up.gov.in पर या गूगल प्ले स्टोर से सेवामित्र एप डाउनलोड कर अथवा कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 155330 पर बुकिंग कर ले सकते हैं। सेवायोजन कार्यालय की सेवा मित्र व्यवस्था के अंतर्गत सेवा प्राप्त करने के दो माध्यम हैं, डे-वर्क एवं प्रोजेक्ट वर्क। डे-वर्क के अंतर्गत ऐसी सेवाएं समाहित हैं जो केवल एक दिन में समाप्त हो जाएगी।
दो या दो से अधिक दिन की सेवाओं को प्रोजेक्ट वर्क के अंतर्गत रखा गया है । डे वर्क और प्रोजेक्ट वर्क के अंतर्गत स्टार्टअप के अवसर भी उपलब्ध होंगे जो कंपनी अपना पंजीकरण सेवामित्र पोर्टल पर करना चाहती है वह जिला सेवायोजन कार्यालय बागपत से संपर्क कर सकती है। यह व्यवस्था कुशल कामगारों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने और लोगों को उचित कीमत पर सत्यापित सेवाएं प्रदान करेगी।
Published on:
04 Oct 2023 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
